यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न, देखें Fixed Deposit, PPF, NSC और किसान विकास पत्र में कौन है बेहतर

मौजूदा समय में देश के बड़े बैंकों की अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) पर 3.5 फीसदी से 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

मौजूदा समय में देश के बड़े बैंकों की अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) पर 3.5 फीसदी से 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न, देखें Fixed Deposit, PPF, NSC और किसान विकास पत्र में कौन है बेहतर

FD के मुकाबले अन्य सरकारी योजनाओं में मिल रहा ज्यादा रिटर्न

देश के ज्यादातर बैंकों (Banks) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाले ब्याज (Interest) को घटा दिया है. पिछले एक साल में FD के ब्याज में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. इन सब हालात को देखते हुए अब लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश से कतरा रहे हैं. मौजूदा समय में देश के बड़े बैंकों की अलग-अलग अवधि की FD पर 3.5 फीसदी से 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. हालांकि फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा और भी कई सरकारी योजनाएं हैं जहां निवेशकों को अधिक रिटर्न मिल सकता है. क्या हैं वो योजनाएं आइये जान लेते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: होम इंश्योरेंस (Home Insurance) के जरिए करें अपने सपनों के घर की सिक्योरिटी

ये हैं देश के टॉप 5 बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) रेट
मौजूदा समय में स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), HDFC बैंक और ICICI बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर निवेशकों को सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है. ये बैंक 7 दिन की FD पर 3.50-4.50 फीसदी और 5 से 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 6.25-7 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. अगर अन्य निवेश के विकल्पों की बात करें तो निवेश के अन्य सरकारी योजनाओं में ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Retirement Planning: तनावमुक्त रिटायरमेंट के लिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा अन्य स्कीम जहां मिल रहा बेहतरीन रिटर्न

  • पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) पर 7.20 फीसदी ब्याज (5 साल के लिए खोल सकते हैं RD अकाउंट)
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) पर 7.6 फीसदी ब्याज (5 साल के लिए खोल सकते हैं अकाउंट)
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) पर 6.9 फीसदी से 7.7 फीसदी ब्याज (1, 2, 3 और 5 साल के लिए)
  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में निवेश पर 7.90 फीसदी का ब्याज
  • 7 साल के सरकारी बॉन्ड पर 7.75 फीसदी का रिटर्न
  • राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर 7.9 फीसदी ब्याज मिलता है. 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है.
  • सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में 8.6 फीसदी का ब्याज मिलता है
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में 8.4 फीसदी ब्याज मिलता है
  • किसान विकास पत्र (KYP) पर 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है

Fixed Deposit FD sukanya samriddhi yojana Investment kisan vikas patra
      
Advertisment