25,000 रुपये लगाकर सालाना 4 लाख रुपये से ज्यादा की करें कमाई, जानें कैसे

National Centre for Jute Diversification (NCFD) की मदद से शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस. कई राज्यों में प्लास्टिक पर रोक के बाद जूट के बैग की मांग में भारी इजाफा हो गया है

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
25,000 रुपये लगाकर सालाना 4 लाख रुपये से ज्यादा की करें कमाई, जानें कैसे

फाइल फोटो

अगर आप कम पैसे लगाकर बिजनेस करना चाह रहे हैं तो तैयार हो जाइए. महज 25,000 रुपये की पूंजी लगाकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपके इस बिजनेस को शुरू करने में National Centre for Jute Diversification (NCFD) मदद कर सकता है. बता दें कि कई राज्यों में प्लास्टिक पर रोक के बाद जूट के बैग की मांग में भारी इजाफा हो गया है. ऐसे में अगर आप जूट के बैग बनाने के व्यापार में आते हैं काफी मुनाफा होने की संभावना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Market: सोने की चमक बढ़ेगी, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, जानें कैसे

मिनिस्‍ट्री़ ऑफ टैक्‍सटाइल्‍स के हैंडीक्राफ्ट डिवीजन के मुताबिक एक जूट बैग मेकिंग यूनिट लगाने के लिए पांच सिलाई मशीन की जरूरत होगी. पांच सिलाई मशीन में 2 भारी काम के इस्तेमाल (हैवी ड्यूटी) के लायक होनी चाहिए. मशीनों की खरीद पर आपका कुल निवेश 90,000 रुपये आने की उम्मीद है. साथ ही 1.04 लाख रुपये की अतिरिक्त पूंजी (वर्किंग कैपिटल) चाहिए और अन्य खर्चों जैसे परिचालन लागत अन्य संपत्ति के लिए तकरीबन 58,000 रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह आपके बिजनेस को शुरू करने की कुल लागत 2.52 लाख रुपये आएगी. बता दें कि आपको इसके कुल कैपिटल कॉस्ट के आधार पर कर्ज मिलेगा. इस प्रोजेक्‍ट के लिए आपको 65 फीसदी मुद्रा लोन करीब 1.64 लाख रुपये और 25 फीसदी NCFD कर्ज 63,000 रुपये मिल जाएगा. शेष रकम 25,000 रुपये का इंतजाम आपको स्वंय करना होगा.

कितना होगा सालाना उत्पादन
प्रोजेक्ट के लगने के बाद आपका सालाना उत्पादन 9,000 शॉपिंग बैग, 6,000 लेडीज बैग, 7500 स्‍कूल बैग, 9,000 जेंट्स हैंड बैग, 6,000 जूट बम्‍बू फोल्‍डर होने का अनुमान है.

कितनी होगी सालाना आय
सालभर में कच्चे माल, तनख्वाह, किराया, बैंक का ब्याज समेत अन्य खर्चों पर करीब 27.95 लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर बिक्री से आय 32.25 लाख रुपये हो सकता है. यानि आपकी सालाना कमाई 4.30 लाख रुपये होगी यानि करीब 36,000 रुपये महीना आपको मिलने लग जाएंगे.

यह भी पढ़ें: PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA: सिर्फ 330 रुपये में 2 लाख का इंश्योरेंस, कैसे उठाएं फायदा

Source : News Nation Bureau

plastic ban Small Business Mudra Loan Jute Bag Earning more Profit Govt Scheme NCFD
      
Advertisment