DDA Housing Scheme 2019: घर का सपना होगा साकार, 18,000 फ्लैट्स के लिए DDA का ड्रॉ आज

DDA Housing Scheme 2019: DDA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली स्थित आईएनए के विकास सदन में ग्राउंड फ्लोर के बी ब्लॉक के कॉन्फ्रेंस हॉल में इस ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
DDA Housing Scheme 2019: घर का सपना होगा साकार, 18,000 फ्लैट्स के लिए DDA का ड्रॉ आज

DDA Housing Scheme 2019- आज 12 बजे होगा ड्रॉ

DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई हाउसिंग का ड्रॉ आज यानि मंगलवार (23 जुलाई) को होगा. DDA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली स्थित आईएनए के विकास सदन में ग्राउंड फ्लोर के बी ब्लॉक के कॉन्फ्रेंस हॉल में इस ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा. यह ड्रॉ रेंडम नंबर जेनरेशन सिस्टम के तहत 12 बजे माननीय न्यायाधीश और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होगा. गौरतलब है कि इस स्‍कीम के लिए DDA को 40,000 से ज्यादा आवेदन मिले थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज तेजी रहेगी या मंदी, जानें एक्सपर्ट की राय

1 महीने बढ़ा दी गई थी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने Housing Scheme 2019 के तहत दिल्ली में 18,000 फ्लैट्स की बिक्री करने के लिए स्कीम शुरू की थी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पहले 10 मई रखी गई थी, जिसे बाद में 1 महीना बढ़ाकर 10 जून 2019 कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 23 July: दिल्ली और मुंबई में महंगा हो गया पेट्रोल, जानिए नए भाव

स्कीम में HIG, MIG, LIG और EWS कैटेगरी के फ्लैट्स शामिल
इस स्कीम में HIG, MIG, LIG और EWS कैटेगरी के फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध थे. इस स्कीम में HIG के 450 फ्लैट, MIG 1,550 फ्लैट, LIG 8,300 फ्लैट और EWS कैटेगरी 7,700 फ्लैट शामिल हैं. DDA की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सभी फ्लैट्स वसंतकुंज और नरेला में हैं. इन फ्लैट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 मार्च से शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें: 5 हजार रुपये में खोल सकते हैं Post Office, होगी लाखों रुपये की कमाई

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी है स्कीम
DDA की यह स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से भी जुड़ी हुई है. इन फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए DDA ने 13 बैंकों को निर्धारित किया था. इस स्कीम में EWS कैटेगरी के लिए 25,000 रुपये, LIG के लिए 1 लाख रुपये और MIG/HIG के लिए 2 लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई थी.

latest-news Dda Housing Draw DDA Housing Scheme 2019 business news in hindi headlines DDA Flats Allotment Housing scheme
      
Advertisment