New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/16/dda-housing-2019-30.jpg)
DDA Housing Scheme 2019 For EWS
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
DDA Housing Scheme 2019 For EWS
DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मार्च से बचे हुए EWS के फ्लैट्स (Flats) के लिए हाउसिंग स्कीम की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों को ये फ्लैट 10 से 40 फीसदी कम कीमत पर मिलेंगे. डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक विभाग की वेबसाइट पर 30 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये सभी फ्लैट्स नरेला के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: सावधान! 2008 की तरह दबे पांव आ रही है भयानक आर्थिक मंदी, पढ़ें पूरी खबर
40 फीसदी तक मिल रहा है डिस्काउंट
जानकारी के मुताबिक नरेला के 1-A, 1-B, 1-C में कंस्ट्रक्शन की लागत पर 40 फीसदी तक छूट मिल रही है. छूट मिलने के बाद इन फ्लैट्स की कीमत 17 लाख रुपये से घटकर करीब 10.89 लाख रुपये-12.29 लाख रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: अगर प्रॉविडेंट फंड (PF) का है खाता, तो जल्दी पढ़ लें ये खबर
बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority-DDA) इस छूट का लाभ मार्च 2019 के EWS के आवेदकों को भी देगा. स्कीम के तहत नरेला के पॉकेट G-7, G-8 और सेक्टर-5 में 960 फ्लैट्स बिक्री के लिए मौजूद हैं. इन फ्लैटों पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है और डिस्काउंट के बाद इन फ्लैट्स की कीमत घटकर 9.55 लाख रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: इन नियमों को नहीं मानने पर आपके घर आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को उम्मीद है कि डिस्काउंट की घोषणा से लोग इन फ्लैट्स को पसंद करेंगे. इसके अलावा डीडीए को इन फ्लैट्स के लिए भारी मात्रा में आवेदन आने की उम्मीद है. DDA आवेदन के लिए जल्द ही बैंकों की लिस्ट भी जारी कर देगा.