Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन के बाद नया बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे मिलेगा सस्ता पर्सनल लोन, जानिए यहां

Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन (Corona Virus) खत्म होने के बाद नया कारोबार शुरू करने वाले और मौजूदा व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कारोबारियों को सस्ता लोन उपलब्ध है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Personal Loan

पर्सनल लोन (Personal Loan)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक स्थिति में पहुंच गई है. यही वजह है कि निजी और सरकारी बैंक ग्राहकों को सस्ता लोन (Cheap Loan) ऑफर कर रहे हैं. चूंकि अभी देश में लॉकडाउन हैं ऐसे में लॉकडाउन (Corona Virus) खत्म होने के बाद नया कारोबार शुरू करने वाले और मौजूदा व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कारोबारियों को सस्ता लोन उपलब्ध है. हालांकि एक समस्या यह है कि मान लीजिए की आप नया कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं लेकिन बैंक लोन नहीं दे रहा है या मौजूदा बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी बैंक की ओर से लोन नहीं मिल पा रहा है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे. इस रिपोर्ट में हम आपको आसानी से लोन पाने के तरीके बता रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स के लिए बड़ी राहत, इतने दिन बढ़ गई प्रीमियम भुगतान की समयसीमा

कैसे मिलेगा बिजनेस के लिए पर्सनल लोन लोन? - How To Get A Personal Loan For Business

बिजनेस के लिए आप पर्सनल लोन बैंक से ले सकते हैं. न्यू एज NBFCs से आसानी से लोन मिल जाता है और किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं होती है. कोई भी व्यक्ति अपने क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री के अनुसार लोन ले सकता है. साथ ही बिजनेस की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के मुताबिक भी लोन मिलता है. पहली बार बिजनेस करने वाले और पहले से बिजनेस करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ाई में Tata AIA लाइफ भी आया आगे, पॉलिसी होल्डर्स के लिए किया ये बड़ा ऐलान

नए बिजनेस के लिए पर्सनल लोन - Personal Loan For New Business

  • स्टार्ट अप्स को बैंक से लोन आसानी से नहीं मिलता
  • स्टार्ट अप्स को बैंक सिर्फ आइडिया पर लोन नहीं देते
  • बैंक लोन देने से पहले कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हैं
  • बैंक लोन देने से पहले देखते हैं कि आप लोन चुका पाएंगे या नहीं
  • बैंक मानते हैं कि स्टार्ट अप्स को लोन देने में ज्यादा जोखिम
  • बिजनेस शुरू करने के लिए पर्सनल लोन अच्छा विकल्प
  • बैंक से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • न्यू एज NBFCs से भी पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • बिना ज्यादा कागजी कार्रवाई न्यू एज NBFCs लोन देती हैं
  • NBFCs से प्री अप्रूव्ड लोन भी ले सकते हैं

यह भी पढ़ें: EPFO ने ऑनलाइन आवेदन के जल्द से जल्द निपटारे के लिए उठाया ये बड़ा कदम

कहां से मिल सकता है लोन?

  • किसी भी बैंक से ले सकते हैं पर्सनल लोन
  • माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से भी ले सकते हैं लोन
  • NBFCs भी देती हैं बिजनेस के लिए पर्सनल लोन
  • न्यू एज डिजिटल बैंकिंग कंपनियां भी देती हैं लोन

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत होने पर इंश्योरेंस कंपनियों को हर हाल में देना होगा क्लेम

लोन राशि की है अहम भूमिका

जानकारों का कहना है कि व्यापार के लिए लोन की राशि की काफी अहम भूमिका होती है. बिजनेस लोन में बड़ी रकम मिलती है लेकिन अगर रकम पूरी न पड़े तो पर्सनल लोन लिया जा सकता है. बिजनेस लोन लेने के लिए कई दस्तावेज देने पड़ते हैं. टैक्स, सर्विट टैक्स की जानकारी देनी होती है. बिजनेस मॉडल वगैरह की भी जानकारी देनी पड़ती है. पर्सनल लोन में इन सब चीजों की जरूरत नहीं होती है. जरूरत के मुताबिक इस रकम को इस्तेमाल किया जा सकता है.

personal loan covid-19 Business How To Get Personal Loan lockdown corona-virus Startup Business business loan coronavirus
      
Advertisment