Advertisment

ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

देश आज बाल दिवस (Children's Day) मना रहा है. इस दिन अगर बच्‍चे के नाम पर निवेश (Investment) शुरू किया जाए वह बड़ा होकर पूरी तरह से वित्‍तीय रूप से आत्‍मनिर्भर हो सकता है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

बच्चों के लिए निवेश की योजना

Advertisment

देश आज बाल दिवस (Children's Day) मना रहा है. इस दिन अगर बच्‍चे के नाम पर निवेश (Investment) शुरू किया जाए वह बड़ा होकर पूरी तरह से वित्‍तीय रूप से आत्‍मनिर्भर हो सकता है. थोड़ी से रकम से शुरू किया गया निवेश (Investment) बच्‍चे को करोड़पति (Crorepati) भी बना सकता है. आइए जानते हैं कि कितने रुपए से निवेश शुरू करके कितने साल में बच्‍चे को करोड़पति (Crorepati) बना सकते हैं.

ऐसे करें प्‍लानिंग
इस तरह की प्‍लानिंग आसान है. इसमें निवेश (Investment) की शुरुआत 1400 रुपए से शुरू करनी है. फिर इसमें हर साल 15 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करनी है. इसका मतलब हुआ कि पहले साल 1400 रुपए का निवेश (Investment) अगले साल बढ़कर 1610 रुपए का हो जाएगा. इसी तरह इस निवेश को आगे बढ़ाते रहना है. इस निवेश (Investment) पर अगर 12 फीसदी का रिटर्न (Returns) मिले तो 25 साल में यह 1 करोड़ रुपए (Crorepati) हो जाएगा.

कहां करना होगा निवेश
फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार लम्‍बे समय तक अगर निवेश (Investment) किया जाए तो अच्‍छा रिटर्न (Returns) मिल सकता है. इतना अच्‍छा रिटर्न म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) में आसानी से पाया जा सकता है. करीब एक दर्जन से ज्‍यादा अच्‍छे म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) ने पिछले एक साल में 50 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न (Returns) दिया है. लम्‍बे समय में इन फंड का रिटर्न 12 फीसदी से भी अच्‍छा रहा है. अगर इन अच्‍छे फंड में निवेश किया जाए तो आराम से 12 फीसदी तक का रिटर्न (Returns) पाया जा सकता है.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती 

Mutual Funds में निवेश की योजना पर एक नजर
-1400 रुपए से सेविंग की करें शुरुआत
-हर साल इसको बढ़ाएं 15 फीसदी
-इस पर मिले 12 फीसदी रिटर्न
-25 साल में हो जाएगा 1 करोड़ रुपए (Crorepati)

5 साल में अच्‍छा रिटर्न देने वाले 5 म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds)

1. SBI Small Cap Fund का रिटर्न 31.22 फीसदी
2. Reliance Small Cap Fund का रिटर्न 30.85 फीसदी
3. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund का रिटर्न 28.74 फीसदी
4. Canara Robeco Emerging Equities Fund का रिटर्न 27.92 फीसदी
5. DSP Small Cap Fund का रिटर्न 27.07 फीसदी

और पढ़ें : Petrol Pump मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्‍कुल मुफ्त, न दे तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस

नोट : डाटा 13 नबंवर 2018 का. 5 साल का रिटर्न CAGR (हर साल मिला औसत रिटर्न) है.

(नोट- निवेश सलाह मार्केट एक्सपर्ट्स की हैं, कृपया निवेश से पहले अपने वित्‍तीय सलाहकार से राय जरूर लें.)

Source : Vinay Kumar Mishra

crorepati child carorpati how became rich Mutual Funds best investment plan Best child investment plan Children Day Investment plan monthly investing
Advertisment
Advertisment
Advertisment