logo-image

Bitcoin की ये हैं बड़ी गिरावटें, जानकर दंग रह जाएंगे

जून 2011 में बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 32 डॉलर के तक जाते हुए देखी गई थी, जो पांच महीने बाद ही 2 डॉलर तक गिर गई थी.

Updated on: 12 Dec 2018, 03:24 PM

नई दिल्‍ली:

जून 2011 में बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 32 डॉलर के तक जाते हुए देखी गई थी, जो पांच महीने बाद ही 2 डॉलर तक गिर गई थी. इस प्रकार इसमें 94 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते कई निवेशक ने बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टो करेंसी की दुनिया बाहर निकलने का फैसला किया, हालांकि अब पछता रहे होंगे.

बिटकॉइन (Bitcoin) में एक और बढ़ी गिरावट

2013 के अंत में, एक बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 1,200 डॉलर तक पहुंचने वाली थी. लेकिन अचानक 1 9 नवंबर, 2013 को इसकी चमक गायब हो गई. बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत एक दिन में घट कर 755 डॉलर से 378 डॉलर पर आ गईं. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिकी सरकार का यह कहना था कि बिटकॉइन (Bitcoin) ने जो वादे किए हैं वह ज्‍यादा बढ़ा चढ़ा कर बताए गई हैं. वहीं चीन के सेंट्रल बैंक ने भी सावधानी की चेतावनी जारी कर दी थी.

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

बिटकॉइन (Bitcoin) के मूल्य में एक और बड़ी गिरावट

अप्रैल 2013 के दौरान क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट 260 डॉलर हो गई थी. इसका कारण एक्सचेंजों में इसकी भारी मांग थी, जिससे इसका कारोबार तेजी से बढ़ा. नेली फर्टाडो ने एक बार कहा था कि सभी अच्छी चीजें खत्म होनी चाहिए. इसके बाद में बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत दो दिनों में 45 डॉलर रह गई. इस प्रकार इसमें 83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी

बिटकॉइन (Bitcoin) ने ऊंचे स्तर ने सभी को चौंकाया

2017 के दौरान, बिटकॉइन (Bitcoin) की चमक 1,950 प्रतिशत तक बढ़ गई थी. यह एक वर्ष के दौरान 974 डॉलर से लगभग 20,000 डॉलर तक पहुंच गया था. इसके बाद वित्‍तीय बाजार के जानकारों ने बिटकॉइन (Bitcoin) को लेकर चेतावनी जारी की थी कि यह एक बुलबुला है जो फूट सकता है. इसके बाद बिटकॉइन (Bitcoin) के रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई. 

और पढ़ें : बनने लगेगा 4 घंटे में PAN Card, बदल गए 2 नियम