कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की जांच और इलाज का खर्च आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) में हो सकता है कवर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) का संचालन करने वाले ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण’ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के परीक्षण और इलाज के खर्च को इस योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Ayushyaman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत (Ayushyaman Bharat Yojana)( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के परीक्षण और इलाज के खर्च को सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojana) के दायरे में लाने की जल्द ही घोषणा की जा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (पीएमजेएवाई-PM JAY) का संचालन करने वाले ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण’ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के परीक्षण और इलाज के खर्च को इस योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंफोसिस (Infosys) को पिछले साल अपने ऊपर लगे आरोपों पर कार्रवाई का अनुमान नहीं

गवर्निंग बॉडी से इस फैसले को लागू करने की मांगी गयी अनुमति

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण की नियामक इकाई (गवर्निंग बॉडी) से इस फैसले को लागू करने की अनुमति मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि इसकी मंजूरी मिलने और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की सरकार से अनुमति मिलने के बाद इसके परीक्षण और इलाज के खर्च को आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य बीमा पैकेज में शामिल कर दिया जायेगा. इसके लागू होने के साथ ही कोरोना के संक्रमण का निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण और बीमा योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में निशुल्क इलाज कराया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: इंडसइंड बैंक का शेयर 30 फीसदी लुढ़का, एविएशन शेयर भी 10 फीसदी तक गिरे

10.74 करोड़ निर्धन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा के दायरे में लाने का लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि सरकार का लक्ष्य देश में 10.74 करोड़ निर्धन परिवारों को पीएमजेएवाई के स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा के दायरे में लाने का लक्ष्य है. इसके तहत प्रत्येक बीमित परिवार को बीमा योजना में शामिल बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिये प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा प्राप्त है.

Ayushman Bharat Yojna coronavirus treatment Coronavirus Pandemic coronavirus Coronavirus outbreak
      
Advertisment