Alert! लेने जा रहे हैं वाहन बीमा तो इन बातों का रखें ध्यान

इसलिए बीमा पॉलिसी पर क्यूआर कोड जरूर जांच लें। किसी भी वाहन का बीमा इसलिए कराया जाता हैं कि कोई दुर्घटना होने पर इसका लाभ ले सकें।

इसलिए बीमा पॉलिसी पर क्यूआर कोड जरूर जांच लें। किसी भी वाहन का बीमा इसलिए कराया जाता हैं कि कोई दुर्घटना होने पर इसका लाभ ले सकें।

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Alert! लेने जा रहे हैं वाहन बीमा तो इन बातों का रखें ध्यान

फर्जी बीमा से रहें सावधान

यदि आप अपने वाहन का बीमा (Insurance) कराने जा रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. इन दिनों फर्जी बीमा के काफी मामले सामने आ रहे हैं. यदि आपको कोई बीमा एजेंट आपके वाहन का सस्ता बीमा करके देने की बात कहे तो आपको सजग रहने की जरुरत है क्योंकि हो सकता है कि आप भी फर्जीवाड़े का शिकार बन रहे हों. पिछले कई दिनों से इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिनमें ट्रकों और बसों के बीमा फर्जी पाए गए हैं. बता दें कि परिवहन विभाग के झुलझुली ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में करीब दर्जन भर फर्जी बीमा वाले ट्रकों और बसों के मामले सामने आए है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बच्चे की भविष्य को लेकर न हो चिंतित, LIC की इस खास पॉलिसी का उठाएं लाभ
इस पर परिवहन विभाग ने जब कार्रवाई करनी चाही तो बसों व ट्रकों के मालिक लौट गए और उन बीमा पॉलिसी को वापस लेकर नहीं आए क्योंकि उनका बीमा फर्जी था. इसके बाद से सेंटर के निरीक्षकों ने बीमा पॉलिसी के बारे में छानबीन शुरू की है अब हर बस, ट्रक की बीमा की पॉलिसी की जांच की जा रही है. पॉलिसी पर क्यूआर कोड की भी जांच की जा रही है.परिवहन विभाग झुलझुली में बसों व ट्रकों की फिटनेस जांच करता है. 

यह भी पढ़ें: रेल यात्री बीमा योजना के तहत दो साल में बीमा कंपनियों को मिला 46 करोड़ रुपये का प्रीमियम: आरटीआई

बसों व ट्रकों के बीमा के लिए मोटी रकम देनी होती है. एक ट्रक की बीमा पॉलिसी 50 हजार से 60 हजार रुपये प्रतिसाल तक होती है.
कई बार ऐसे लोग सस्ता बीमा कराने के लालच में आ जाते हैं या अनजाने में भी कई बार लोग ऐसे लोगों से बीमा करा लेते हैं, जोकि पूरी तरह से फर्जी होता है. इसलिए बीमा पॉलिसी पर क्यूआर कोड जरूर जांच लें. किसी भी वाहन का बीमा इसलिए कराया जाता हैं कि कोई दुर्घटना होने पर इसका लाभ ले सकें. लेकिन अगर दुर्घटना होने या वाहन के चोरी होने पर आपको पता चले कि आपने जो बीमा कराया था, वह फर्जी था तो बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: ITR: इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के टॉप 5 Investment Tips

बीमा खरीदते समय जरुर चेक करें ये बातें
- बीमा खरीदते वक्त आपने डॉक्यूमेंट्स को क्रास चेक कर ले.
- ये देख लें कि आपने जो डिटेल्स दी हैं वो सही हैं या नहीं.
-ये चेक कर लें कि आपके द्वारा टैक्स काटा गया है कि नहीं.
-चेक कर लें कि आपके पेपर पर क्यूआर कोड है कि नहीं.
-कम प्रीमियम की बीमा पॉलिसी लेने से बचें.

HIGHLIGHTS

  •  इन दिनों फर्जी बीमा के काफी मामले सामने आ रहे हैं.
  • एक ट्रक की बीमा पॉलिसी 50 हजार से 60 हजार रुपये प्रतिसाल तक होती है.
  • सस्ते बीमा के लालच में लोग हो रहे हैं फर्जी बीमा बनाने वालों के शिकार.

Source : News Nation Bureau

insurance car Policy premium Third Party Insurance Motor Insurance vehicle Vehicle Insurance Insurance Agent fraud insurance Own damage motor insurance OD policies TP insurance
      
Advertisment