Advertisment

खुशखबरी, सभी कर्मचारियों को मिलेगा EDLI स्कीम का फायदा, मोदी सरकार ने लिया फैसला

EDLI स्कीम के तहत यह लाभ उन कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को भी मिलेगा जिसने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीने में एक से अधिक प्रतिष्ठानों में नौकरियां की हों.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Employees Deposit Linked Insurance

EDLI-Employees Deposit Linked Insurance( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO): श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने कहा है कि कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा योजना (EDLI-Employees Deposit Linked Insurance) के तहत दी जाने वाली राशि का लाभ अब सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके तहत यह लाभ उन कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को भी मिलेगा जिसने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीने में एक से अधिक प्रतिष्ठानों में नौकरियां की हों. अबतक ईडीएलआई के लिये न्यूनतम 2.5 लाख रुपये तथा अधिकतम 6 लाख रुपये का भुगतान उन सदस्यों को नहीं किया जाता था जिन्होंने मृत्यु से ठीक 12 महीने पहले किसी एक संस्थान में लगातार 12 महीने काम नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कार और दोपहिया वाहनों पर बढ़ सकता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम, IRDAI ने दिया प्रस्ताव

CBT की बैठक में किया गया फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बृहस्पतिवार को बैठक में यह फैसला किया गया. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार अब इसका लाभ उन सदस्यों के परिजनों को भी मिलेगा जिन्होंने मृत्यु से ठीक पूर्व के 12 महीने की अवधि में एक से अधिक प्रतिष्ठानों में कार्य किया हो.

यह भी पढ़ें: Alert! सरकारी बैंकों के विलय के खिलाफ 27 मार्च को हड़ताल, ग्राहकों को हो सकती है बड़ी परेशानी

सीबीटी ने ईडीएलआई योजना, 1976 के पैरा 28 (4) में संशोधन किया गया है. इसके तहत अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (Additional Central Provident Fund Commissioner) को अधिकार दिया गया ताकि वे ऑनलाइन छूट दे सकें. इससे 25,000 प्रतिष्ठानों के लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा. इस योजना से छूट प्राप्त नियोक्ता अपने कर्मचारियों के लिये ईडीएलआई के बदले समूह बीमा योजना को ले सकता है.

epfo EDLI EPFO Claim Employee Deposit Linked Scheme CBT
Advertisment
Advertisment
Advertisment