पतंजलि परिवार ने विश्वविद्यालय में खेली फूलों की होली, स्वामी रामदेव बोले-योग व यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति के प्राण तत्व

होलीकोत्सव पर स्वामी रामदेव ने कहा कि होली न केवल रंगों व उल्लास का पर्व है, बल्कि सामाजिक समरसता, प्रेम, भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. आचार्य बालकृष्ण ने कहा, होली आपसी सौहार्द का पर्व है, इसे नशे से न बिगड़ने दें  

author-image
Mohit Saxena
New Update
Baba ramdev

पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी तथा कुलपति आचार्य बालकृष्ण (social media)

होली के पावन अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव तथा कुलपति आचार्य बालकृष्ण के सान्निध्य में एक विशेष ‘होलीकोत्सव यज्ञ एवं फूलों की होली’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ऋषिद्वय ने सभी देशवासियों को वासंती नवसस्येष्टि की शुभकामनाएं दीं. होलीकोत्सव पर स्वामी रामदेव ने कहा कि होली न केवल रंगों व उल्लास का पर्व है, बल्कि सामाजिक समरसता, प्रेम, भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. हम होली पर प्रण लें कि हमारे भीतर आत्मग्लानि, आत्मविस्मृति, आत्मसम्मोहन आदि न आए. हम सदा सत्य में आरूढ़ रहते हुए अपने सत्य पथ पर, सनातन पथ पर, वेद पथ पर, ऋषि पथ पर, सात्विकता के पथ पर आगे बढ़ते रहें, नूतन सोपान चढ़ते रहें, आरोहण पाते रहें.

Advertisment
baba ramdev1
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी तथा कुलपति आचार्य बालकृष्ण

 

सौहार्द को भांग व शराब के नशे में बिगड़ने न दें: स्वामी

सनातन संस्कृति के प्रत्येक पर्व को हम योग व यज्ञ के साथ मनाते हैं. योग व यज्ञ हमारी सनातन संस्कृति के प्राण तत्व हैं, आत्म तत्व हैं. स्वामी रामदेव ने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि इस सौहार्द को भांग व शराब के नशे में बिगड़ने न दें. यह समाज के लिए हानिकारक है. इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि होली अहंकार के त्याग का पर्व है. अपने अंदर के विकारी भावों रूपी हिरण्यकश्यप को होलिका में दहन करने का पर्व है. होली पर सभी आपसी मतभेदों को भूल कर भाईचारे के रंग में रंगकर इस पावन पर्व को सार्थक बनाएं. 

baba ramdev3
पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी तथा कुलपति आचार्य बालकृष्ण

 

 

होली पर्व पूर्ण सात्विकता के साथ मनाएं: आचार्य

आचार्य बालकृष्ण ने देशवासियों से आह्वान किया कि होली पर्व पूर्ण सात्विकता के साथ मनाएं. होली पर गोबर, कीचड़ तथा केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें. फूलों तथा हर्बल गुलाल से ही होली खेलें. आचार्य ने कहा कि केमिकल्स युक्त रंगों से नेत्र तथा त्वचा रोग होने की प्रबल संभावना रहती है. आचार्य ने होली खेलने से पूर्व कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि होली खेलने से पहले अपने शरीर के खुले हिस्सों पर सरसों या नारियल का तेल अथवा कोल्ड क्रीम लगाएं, इससे रसायनयुक्त हानिकारक रंगों से त्वचा खराब होने की संभावना कम हो जाती है.कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ पतंजलि संस्थान से सम्बद्ध सभी ईकाइयों के ईकाई प्रमुख, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण, कर्मचारीगण,संन्यासी भाई व साध्वी बहनें उपस्थित रहे.

Patanjali Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurved Patanjali News
      
      
Advertisment