/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/20/rbipolicy-25-5-84.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. जिसमें बताया गया कि कमर्शियल बैंक सप्ताह में 5 दिन ही काम करेंगे. उन्होंने बताया कि यह मीडिया के कुछ वर्गों में बताया गया है कि RBI के निर्देशों पर कमर्शियल बैंक सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम करेंगे. यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है.
Yogesh Dayal, Chief General Manager, Reserve Bank of India: It has been reported in certain sections of media that commercial banks would have a 5-day week on RBI instructions. This information is not factually correct. RBI has not issued any such directions. pic.twitter.com/38v6d6tIaV
— ANI (@ANI) April 20, 2019
आरबीआई का स्पष्टीकरण मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर आया. जिसमें दावा किया गया था कि बैंकों के लिए पांच-दिवसीय कार्य योजना को मंजूरी दी गई है. यह 1 जून से लागू होगी.