सॉफ्टवेयर कंपनी WIPRO को अमेरिका से मिला 1.5 अरब डॉलर का सौदा

विप्रो ने एक बयान में कहा, 'हमने अलाइट सॉल्यूशन को दस साल तक कई समाधान व सेवाएं प्रदान करने का करार किया किया है।

विप्रो ने एक बयान में कहा, 'हमने अलाइट सॉल्यूशन को दस साल तक कई समाधान व सेवाएं प्रदान करने का करार किया किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सॉफ्टवेयर कंपनी WIPRO को अमेरिका से मिला 1.5 अरब डॉलर का सौदा

विप्रो (फाइल फोटो)

दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने रविवार को कहा कि उसे अमेरिकी तकनीकी कंपनी अलाइट सॉल्यूशन एलएलसी से दस साल के लिए 1.5 अरब डॉलर (10,500 करोड़ रुपये) का सौदा मिला है।

Advertisment

विप्रो ने एक बयान में कहा, 'हमने अलाइट सॉल्यूशन को दस साल तक कई समाधान व सेवाएं प्रदान करने का करार किया किया है। अलाइट सॉल्यूशन प्रौद्योगिकी समर्थित स्वास्थ्य, मानव संसाधन और वित्तीय समाधान के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है।'

कंपनी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है और इससे 10 साल में 1.5 अरब से लेकर 1.6 अरब डॉलर तक का राजस्व प्राप्त होगा।

Source : News Nation Bureau

Wipro Alight Solutions Wipro Alight Solutions contract
      
Advertisment