/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/05/63-whatsapp.jpg)
फाइल फोटो
वॉट्सएप के भारत में यूजर्स ने नए साल के अवसर पर रिकॉर्ड 20 अरब शुभकामना संदेश भेजे हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यह संदेश 31 दिसंबर को सुबह 12 बजे से रात के 11.59 बजे तक भेजे गए थे।
वॉट्सएप ने एक बयान में कहा, 'नए साल की पूर्व संध्या वॉट्सएप के लिए सबसे अधिक संदेश भेजा जानेवाला दिन था। पिछले साल कंपनी ने कई नए फीचर्स शुरू किए।'
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'पैडमैन' के नए गाने में दिखी अक्षय-सोनम की केमिस्ट्री
इसके पिछले साल के नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय यूजर्स ने कुल 14 अरब संदेश भेजे थे। वॉट्सएप के भारत में वर्तमान में 20 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।
वहीं, वैश्विक स्तर पर वॉट्सएप से नव वर्ष के अवसर पर कुल 75 अरब संदेश भेजे गए, जो एक नया रिकॉर्ड है। इन 75 अरब संदेशों में 13 अरब तस्वीरें और 5 अरब वीडियो शामिल हैं।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर संदेश का यह आंकड़ा नववर्ष की आधी रात को वॉट्सएप के दो घंटों तक खराब रहने के बावजूद दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: IND VS SA Live: भुवनेश्वर की स्ट्राइक, पवेलियन पास गए अमला
Source : News Nation Bureau