New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/14/31-GettyImages-479547762.jpg)
फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
वैश्विक संकेतों के बीच बीता सप्ताह बाज़ार में लिए अच्छा रहा। इस दौरान सेंसेक्स 27,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 478.83 अंकों यानी 1.79 % अंकों की मजबूती के साथ 27,238.06 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.55 अंकों यानी 1.90 % अंकों के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ।
वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 317.31 अंकों के साथ 2.58% मजबूत रहा जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 249.52 अंकों के साथ 2.01% मजबूती रही। आर्थिक उन्नति के लिहाज़ से महत्वपूर्ण पिछले हफ्ते आयोजित हुए वाइब्रेंट गुजरात को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के बारे में कहा कि यह मुश्किल फैसला था और बेहद मुश्लिक दौर से गुजरा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फैसलों के साथ अस्थाई तौर पर दर्द जुड़ा रहता है।
जबकि जीएसटी को लागू करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अधिकतर मुद्दों को सुलझा लिया गया है। कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाना अभी बाकी है लेकिन आने वाले हफ्ते में इन मुद्दों पर भी सहमति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जीएसटी और नोटबंदी के सकारात्मक प्रभावों को आगामी वर्षो में महसूस किया जा सकेगा।
बीते हफ्ते कई आर्थिक आंकड़ें भी जारी हुए थे जिसमें औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी शामिल है। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 13 महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा और यह नवंबर 2015 की तुलना में बढ़कर 5.7% रहा। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन में 5.5% की बढ़त रही थी, खनन उत्पादन 3.9% बढ़ा है।
बीते हफ्ते टाटा संस में बड़ा बदलाव हुआ और टीसीएस के सीईओ एन चंद्रशेखरन को टाटा संस की कमान सौंपते हुए कंपनी का चेयरमेन बना दिया गया। यह हफ्ता टाटा की स्टील कंपनी टाटा स्टील के शेयर्स के लिए बढ़िया रहा और कंपनी के शेयर्स में सर्वाधिक मजबूती देखी गई। टाटा स्टील के शेयर्स में 6.36 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, टाटा मोटर्स में 3.38 % की मजबूती दर्ज की गई।
Source : IANS