बीते हफ्ते में कैसी रही शेयर बाज़ार की चाल? जानिए हफ्ते का हाल!

बीते हफ्ते में शेयर बाज़ार का हाल, पांच में से दो दिन बाज़ार रहा लाल निशान में, तीन दिन हरे निशान में कारोबार

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बीते हफ्ते में कैसी रही शेयर बाज़ार की चाल? जानिए हफ्ते का हाल!

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

वैश्विक संकेतों के बीच बीता सप्ताह बाज़ार में लिए अच्छा रहा। इस दौरान सेंसेक्स 27,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 478.83 अंकों यानी 1.79 % अंकों की मजबूती के साथ 27,238.06 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.55 अंकों यानी 1.90 % अंकों के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ।

Advertisment

वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 317.31 अंकों के साथ 2.58% मजबूत रहा जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 249.52 अंकों के साथ 2.01% मजबूती रही। आर्थिक उन्नति के लिहाज़ से महत्वपूर्ण पिछले हफ्ते आयोजित हुए वाइब्रेंट गुजरात को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के बारे में कहा कि यह मुश्किल फैसला था और बेहद मुश्लिक दौर से गुजरा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फैसलों के साथ अस्थाई तौर पर दर्द जुड़ा रहता है।

जबकि जीएसटी को लागू करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अधिकतर मुद्दों को सुलझा लिया गया है। कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाना अभी बाकी है लेकिन आने वाले हफ्ते में इन मुद्दों पर भी सहमति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जीएसटी और नोटबंदी के सकारात्मक प्रभावों को आगामी वर्षो में महसूस किया जा सकेगा।

बीते हफ्ते कई आर्थिक आंकड़ें भी जारी हुए थे जिसमें औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी शामिल है। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 13 महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा और यह नवंबर 2015 की तुलना में बढ़कर 5.7% रहा। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन में 5.5% की बढ़त रही थी, खनन उत्पादन 3.9% बढ़ा है।

  • हफ्ते के कारोबारी सत्र में पहले दिन 9 जनवरी, सोमवार को बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस दिन सेंसेक्स 32.68 अंकों यानी 0.12 % की कमजोरी के साथ 26,726.55 पर बंद हुआ जो 4 जनवरी 2017 के साथ से सबसे निचला बंद स्तर रहा था। 
  • इसके बाद 10 जनवरी, मंगलवार को मजबूती देखी गई। इस दिन सेंसेक्स 173.01 अंकों यानी 0.65 % की बढ़त के साथ 26,899.56 पर रहा।
  • बुधवार 11 जनवरी को भी मजबूती रही। सेंसेक्स 240.85 अंकों यानी 0.9 % की बढ़त के साथ 27,140.41 पर रहा जो 10 नवंबर 2016 के बाद का सबसे उच्चतम बंद स्तर रहा।
  • 12 जनवरी यानी गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन बाजार में मजबूती दर्ज की गई। इस दौरान सेंसेक्स 106.75 अंको यानी 0.39 % की मजबूती के साथ 27,247.16 पर बंद हुआ था।
  • हालांकि, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में गिरावट दर्ज की गई और 13 जनवरी को सेंसेक्स 9.10 अंकों यानी 0.03 % की मामूली कमजोरी के साथ 27,238.06 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 6.85 अंकों यानी 0.08 % की कमजोरी के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते टाटा संस में बड़ा बदलाव हुआ और टीसीएस के सीईओ एन चंद्रशेखरन को टाटा संस की कमान सौंपते हुए कंपनी का चेयरमेन बना दिया गया। यह हफ्ता टाटा की स्टील कंपनी टाटा स्टील के शेयर्स के लिए बढ़िया रहा और कंपनी के शेयर्स में सर्वाधिक मजबूती देखी गई। टाटा स्टील के शेयर्स में 6.36 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, टाटा मोटर्स में 3.38 % की मजबूती दर्ज की गई।

Source : IANS

share market Sensex Nifty BSE NSE
      
Advertisment