logo-image

EXCLUSIVE: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, जानिए Experts का नजरिया

Weekly Gold Silver Outlook: जानकारों के मुताबिक सोने की कीमतों में अगले हफ्ते भी तेजी जारी रहने की पूरी संभावना है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेत और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से अगले हफ्ते (24 जून से 28 जून) सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.

Updated on: 23 Jun 2019, 11:08 AM

highlights

  • जानकारों के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में अगले हफ्ते भी तेजी जारी रहने की संभावना
  • बुधवार से शुक्रवार तक विदेशी बाजार में सोने में करीब 70 डॉलर की तेजी दर्ज की गई
  • मुंबई हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी की संभावना

नई दिल्ली:

Weekly Gold Silver Outlook LIVE: घरेलू और विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. जानकारों के मुताबिक सोने की कीमतों में अगले हफ्ते भी तेजी जारी रहने की पूरी संभावना है. मध्यपूर्व में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से सुरक्षित निवेश मांग में इजाफा और दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की सोने में खरीदारी बढ़ने से बुलियन (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी है.

यह भी पढ़ें: Commodity Future Market: कमोडिटी मार्केट में कैसे शुरू करें ट्रेडिंग, जानें इसकी ABCD

जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेत और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से अगले हफ्ते (24 जून से 28 जून) सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.

6 साल की ऊंचाई पर पहुंचा सोना
शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 6 साल की ऊंचाई के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार को MCX पर सोने ने 34,468 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई छू लिया. सोने का यह भाव पिछले करीब 6 साल का सबसे ऊंचा स्तर है. बता दें कि अगस्त 2013 में सोने ने All Time High (रिकॉर्ड स्तर) 35,073 रुपये का स्तर छुआ था.

यह भी पढ़ें: Budget 2019: बजट से पहले PM नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्रियों से करेंगे आर्थिक हालात पर चर्चा

विदेशी बाजार में सोने में 3 साल में सबसे बड़ी तेजी

पिछले हफ्ते विदेशी बाजार में भी सोना रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार करते हुए देखा गया. बुधवार से शुक्रवार तक सोने में करीब 70 डॉलर की तेजी दर्ज की गई. कॉमैक्स (COMEX) पर हेज फंड्स और मनी मैनेजर्स ने लॉन्ग पोजीशन बढ़ा दिया है. जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार में सोने में 1,350 डॉलर प्रति औंस का बेहद मजबूत सपोर्ट है और फिलहाल इसके टूटने की संभावना कम लग रही है.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार में चालू हुई ये ट्रेन कर रही है करोड़ों की कमाई, पढ़ें पूरी खबर

वहीं अगर पिछले 3 साल में सिर्फ जून महीने की बात करें तो जून महीने में अबतक की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है, जबकि अभी जून का महीना पूरा होने में 8 दिन बाकी है. जून 2019 में सोने ने 1,414.95 डॉलर प्रति औंस (28.3 ग्राम) की ऊंचाई को छुआ था, जबकि जून 2016 में सोना 1,358 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई पर पहुंच गया था.

अगले हफ्ते MCX पर क्या करें निवेशक
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगले हफ्ते के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त वायदा में 33,750 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. वहीं इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 33,400 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाना चाहिए. निवेशकों को अगले हफ्ते सोने में 34,200-34,600 रुपये का भाव दिख सकता है. अजय का कहना है कि अगले चांदी में भी तेजी के पूरे आसार लग रहे हैं. चांदी जुलाई वायदा में 38,200-38,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,500 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के सौदे के लिए 36,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सभी वस्तुओं को GST के दायरे में लाने का सही समय, CII का बड़ा बयान

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार अगले हफ्ते सोने और चांदी में ट्रेडिंग करने वालों के लिए शानदार कमाई का मौका है. उनका कहना है कि अगले हफ्ते के लिए MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 33,800 रुपये पर खरीदारी कर मुनाफा कमाया जा सकता है. उनका कहना है कि इस सौदे के लिए 33,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं चांदी में भी हफ्तेभर के ट्रेड के नजरिए से 37,500 रुपये के भाव खरीदारी की जा सकती है. अगले हफ्ते के लिए चांदी का लक्ष्य 38,800 रुपये है, जबकि स्टॉपलॉस 36,800 रुपये है.

यह भी पढ़ें: अगले साल रिलायंस जियो (Reliance Jio) लाएगा निवेश करने वालों के अच्छे दिन

ग्लोब कैपिटल के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) हिमांशु गुप्ता भी अगले हफ्ते सोने और चांदी में तेजी का अनुमान लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अगले हफ्ते MCX पर सोने का भाव 34,600 रुपये तक जा सकता है. वहीं चांदी भी बढ़कर 38,500 रुपये के स्तर तक जा सकती है.

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के अनुसार MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,400-34,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,000-33,800 रुपये के दायरे में खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 33,580 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी में भी तेजी के संकेत है. अगले हफ्ते चांदी का भाव बढ़कर 38,200-38,600 रुपये हो सकता है. चांदी में 37,600-37,800 रुपये की रेंज में खरीदारी के साथ 37,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले से 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा

हाजिर बाजार में 1 हजार रुपये की तेजी के संकेत

मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार जैन के मुताबिक अगले हफ्ते हाजिर बाजार में सोने में करीब 1 हजार रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि अगले मुंबई में हाजिर सोना 35 हजार रुपये तक पहुंच सकता है. मौजूदा समय में मुंबई हाजिर बाजार में 995-24 कैरेट (स्टैंडर्ड) की शुद्धता वाले सोने का भाव 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में की दोगुनी बढ़ोतरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)