शेयर बाजार की कमजोर शुरुअत, सेंसेक्‍स खुलते ही 300 अंक टूटा

रुपए में कमजोरी और लगातार बढ़ती कच्‍चे तेल की कीमतों में वृद्धि से शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
शेयर बाजार की कमजोर शुरुअत, सेंसेक्‍स खुलते ही 300 अंक टूटा

Stock market weak

रुपए में कमजोरी और लगातार बढ़ती कच्‍चे तेल की कीमतों में वृद्धि से शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स आज खुलते ही 330 अंक टूटकर 34839 के स्तर पर आ गया है. वहीं, निफ्टी भी 104 अंक कमजोर होकर 10500 के नीचे फिसल गया है.

Advertisment

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर टूटे
गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने का ऐलान किया था, जिसके बाद आज आॅयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.

और पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड

डॉलर के मुकाबले रुपया और टूटा
शुक्रवार को करंसी मार्केट में रुपए की शुरुआत 7 पैसे की कमजोरी के साथ हुई. रुपया डॉलर के मुकाबले 73.65 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. गुरुवार को भी रुपया 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस साल रुपये में करीब 15 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Source : News Nation Bureau

sensex Oil Prices nifty rupee depreciation Rise Crude rising Stock market dropped
      
Advertisment