वोल्वो इस साल शुरू करेगी 'मेक इन इंडिया', लग्जरी कार होगी लॉन्च

प्रीमियर कार बनाने वाली कंपनी वोल्वो ने गुरुवार को अपने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में गुरुवार को कहा है कि उसकी भारत में एसेंबल होने वाली पहली कार इसी साल लॉन्च की जाएगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
वोल्वो इस साल शुरू करेगी 'मेक इन इंडिया', लग्जरी कार होगी लॉन्च

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रीमियर कार बनाने वाली कंपनी वोल्वो ने गुरुवार को अपने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में गुरुवार को कहा है कि उसकी भारत में एसेंबल होने वाली पहली कार इसी साल लॉन्च की जाएगी।

Advertisment

कंपनी ने बताया कि एसेंबिल यूनिट दक्षिण भारत में बेगलुरू के पास लगाई गई है। जहां वोल्वो के एसपीए माड्यूलर व्हीकल आर्किट्रेक्चर पर आधारित मॉडलों की एसेंबिल की जाएगी।

इस संयंत्र में एसेंबिल होने वाली पहली कार एक्ससी 90 प्रीमियम एसयूवी होगी। अन्य मॉडलों की स्थानीय एसेंबली की घोषणा कंपनी बाद में करेगी।

और पढ़ें: विजय माल्या के मांडवा के 100 करोड़ के फार्महाउस पर ईडी ने किया कब्जा

वोल्वो कार्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैमुयल्सन ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम मेड इन इंडिया वोल्वो कार की बिक्री शुरू करने जा रहे हैं। भारत में अपने वाहनों की एसेंबलिंग करना वोल्वो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य तेजी से बढ़ते इस बाजार में लक्जरी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने की है।'

और पढ़ें: 90 फीसदी गुड्स और सर्विसेज की GST दरों पर लगी मुहर, दूध पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

Source : IANS

Make In India volvo cars produce cars Volvo
      
Advertisment