मोबाइल कंपनी एक के बाद एक नए-नए ऑफर ला रही है। ऐसा ही एक ऑफर वोडाफोन अपने ग्राहकों को 9 जनवरी से देने वाली है। वोडाफोन ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार को प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए सुपर आवर लांच करेगी। इसके तहत उपभोक्ता को 9 जनवरी 2017 से शुरू होने वाले 'सुपर आवर ऑफर' में 16 रुपये में एक घंटे तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
वोडाफोन इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, 'सुपर आवर के साथ हम उन सभी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं जो उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करने में रुकावट पैदा करती है।'
और पढ़ें:वोडाफोन अनलिमिटेड कॉल ऑफर, 3 जीबी डाटा और भी बहुत कुछ, जानिए क्या है प्लान
वोडाफोन 'सुपर ऑवर ऑफर में क्या है खास
1-अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा मात्र 16 रुपये में
2-अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन वॉइस कॉल्स मात्र 7 रुपये में
3-अनलिमिटेड 2जी डेटा मात्र 5 रुपये में
4-सुपर ऑवर 4जी/ 3जी पैक की कीमत 16 रुपये से शुरू होती है, जो विभिन्न सर्कलों में अलग-अलग है.
5-4जी/ 3जी ऑफर बिहार, झारखण्ड, एमपी एवं छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध नहीं है।
Source : News Nation Bureau