राजस्थान: बदलें अपने पुराने वोडाफोन नंबर 4G में, वो भी बिल्कुल मुफ्त

राज्य के सभी ग्राहक अपने पुराने सिम को नए 4जी सिम से बिना कोई पैसे दिए बदल कर सकते हैं।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
राजस्थान: बदलें अपने पुराने वोडाफोन नंबर 4G में, वो भी बिल्कुल मुफ्त

Photo Source- Getty Images

टेलिकॉम सर्विस कम्पनी वोडाफोन ने घोषणा की है कि वो राजस्थान में अपने सभी पुराने सिमों को 4जी में बदल देगी। राज्य के सभी स्टोर्स, मिनी स्टोर्स और मल्टी ब्रॉन्ड आउटलेट्स में 4जी सिम उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Advertisment

राज्य के सभी ग्राहक अपने पुराने सिम को नए 4जी सिम से बिना कोई पैसे दिए बदल कर सकते हैं।

सिम लेने में सुविधा के लिए राजस्थान में वोडाफोन के 4जी सिम को बिक्री से पहले ही इसे उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे बाद में इसे कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा।

4जी सिम में नेट की स्पीड आम 3जी और 2जी सिमों से काफी तेज़ होती है जो कि नेटवर्क पर निर्भर करती है।

Source : News Nation Bureau

4G स्मार्टफोन Sim card Vodafone
      
Advertisment