वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को एक नया उत्पाद वोडाफोन सुपरनाइट प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए लांच किया, जिसमें 29 रुपये में पांच घंटे तक असीमित 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'इस पैक को दिन के किसी भी वक्त सक्रिय किया जा सकता है और इससे रात में एक बजे से लेकर सुबह छह बजे तक असीमित इंटरनेट सर्फि ग की जा सकती है। यह प्लान तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।'
रमजान स्पेशल पैकेजेस पेश करते हुए कंपनी के उत्तर प्रदेश पश्चिम और उत्तराखंड के कारोबार प्रमुख दिलीप कुमार गंटा ने कहा कि रमजान का पाक महीना हमारे लिए बेहद खास है इसलिए हम उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये पैसा वसूल पैकेज लेकर आए हैं।
Source : News Nation Bureau