
वोडाफोन इंडिया ने सुपर वीक प्लान लांच किया
वोडाफोन इंडिया ने बुधवार को 'सुपर वीक प्लान' लांच किया, जिसके तहत उपभोक्ताओं को 69 रुपये के रिचार्ज पर असीमित कॉल और 500 एमबी डेटा मिलेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन 'सुपर वीक' के साथ उपभोक्ता 69 रु प्रति सप्ताह की कीमत पर किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल एवं एसटीडी कॉल्स कर सकते हैं और साथ ही 500 एमबी डेटा भी बिल्कुल मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता इस पैक की दोबारा खरीद कर अपने हर सप्ताह को सुपर वीक बना सकते हैं।
वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा, 'नए सुपर वीक पैक के रूप में हम ऐसा किफायती और पॉकेट फ्रैंडली अनलिमिटेड प्लान लेकर आए हैं जो निश्चित रूप से हमारे सभी प्रीपेड उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा।'
और पढ़ें: मान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) की ब्याज दर 7.8 फीसदी बरकरार
Source : IANS