नेटवर्क विस्तार के लिए Vodafone Idea करेगी 2000 करोड़ रुपये खर्च

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क पर अगले 15 महीनों के दौरान 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नेटवर्क विस्तार के लिए Vodafone Idea करेगी 2000 करोड़ रुपये खर्च

वोडाफोन आइडिया नेटवर्क विस्तार पर करेगी 20,000 करोड़ रुपये का निवेश (प्रतीकात्मक फोटो)

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क पर अगले 15 महीनों के दौरान 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है. वोडाफोन के मुख्य वित्त अधिकारी अक्षय मुंद्रा ने विश्लेषकों से टेली-कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए पूंजीगत खर्च के रूप में कुल 270 अरब रुपये दिए हैं. इसमें करीब 70 अरब रुपये पहले नौ महीनों में खर्च किए गए हैं. अगले 15 महीनों में 200 अरब रुपये का निवेश करने की योजना है.'

Advertisment

कंपनी की राइट इश्यू के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना है. कंपनी के प्रवर्तक शेयरधारकों --वोडाफोन समूह और आदित्य बिड़ला समूह-- ने निदेशक मंडल की बैठक में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वह प्रस्तावित राइट इश्यू में अपनी हिस्सेदारी के तौर पर क्रमश: 11,000 करोड़ रुपये और 7,250 करोड़ रुपये तक का योगदान करने की मंशा रखते हैं.

शेयरधारकों ने यह भी कहा कि यदि राइट इश्यू का कुछ हिस्सा नहीं बिक पाता है तो वे उस बचे हुए हिस्से के पूरे या उसके कुछ भाग को खुद खरीदने का अधिकार अपने पास रख रहे हैं.

और पढ़ें- IMF ने वैश्विक आर्थिक दर को लेकर किया आगाह, कहा- कभी भी उठ सकता है 'तूफान'

मुंद्रा ने विश्लेषकों से कहा कि 27,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च में उस क्षमता को शामिल नहीं कि गया है, जो कि वोडाफोन और आइडिया के बीच परिचालन के तालमेल से उपकरणों को फिर से उपयोग में लाने से बनेगी. इस तरह की क्षमता का मूल्यांकन 6,200 करोड़ रुपये किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Vodafone Jio idea 20000 crore rupee Vodafone Idea Plans वोडाफोन आइडिया 20k cr network investment over next 15 mths
      
Advertisment