logo-image

तीसरी वंदे भारत ट्रेन का इस दिन होगा फाइनल ट्रायल, 2 दिन का होगा आयोजन

Vande Bharat Express Latest Update: नई अपडेट के मुताबिक भारतीय रेलवे 7 सितंबर से अहमदाबाद मुंबई रोड पर तीसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का अंतिम परीक्षण करेगा.

Updated on: 02 Sep 2022, 09:04 PM

नई दिल्ली:

Vande Bharat Express Latest Update: वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) के अंतिम परीक्षण को लेकर नई अपडेट मिल रही है. नई अपडेट के मुताबिक भारतीय रेलवे 7 सितंबर से अहमदाबाद मुंबई रोड पर तीसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का अंतिम परीक्षण करेगा. यह परीक्षण 2 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा जिससे इसके वास्तविक टाइम टेबल का पता चल पाएगा. बता दें ट्रायल रन के द्वारा वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की रैक को रेत से भरा जाएगा. इसके बाद इसको सुरक्षा मानकों पर जांच के लिए मुख्य आयुक्त रेलवे सुरक्षा को सौंप दिया जाएगा. जानकारी हो यह प्रक्रिया हर नई ट्रेन के साथ उसके सेफ्टी मेजर्स को मापने के लिए अपनाई जाती है.  

ये भी पढ़ेंः अर्थव्यवस्था लौट रही पटरी पर, पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही जीडीपी

ट्रेन को मिलेगी हरी झंडी
सीसीआरएस के चेकिंग के बाद रेल मंत्रालय मुंबई अहमदाबाद के रूट पर इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दे देगी.  बता दें वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) को करीब 1 महीने तक अपने स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम के ट्रायल से गुजरना पड़ा है. जिसमें सबसे कम स्पीड 115 और सबसे हाई स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही थी.

ये भी पढ़ेंः सोना- चांदी की कीमत में मामूली उछाल, इतने बढ़े आज रेट्स

अलग-अलग रूट पर ट्रेन का हुआ ट्रायल टेस्ट
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) को अलग-अलग रूट पर टेस्ट किया गया था. कोटा-सवाई माधोपुर खंड में 25 अगस्त से 28 अगस्त के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति का परीक्षण किया गया है.इस ट्रेन (Vande Bharat Express) का परीक्षण 120, 135, 150, 160, 170, 175 और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भरी और खाली दोनों स्थितियों में किया गया है. फिलहाल वंदे भारत (Vande Bharat Express) दिल्ली-कटरा और दिल्ली-वाराणसी के दो रूटों पर चल रही है.