इन बातों को ध्यान में रखकर 'प्लास्टिक मनी' को लुटने से बचाएं

देश में आए दिन कार्ड्स को लेकर फ्रॉड किया जा रहा है। लेकिन अगर इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आप 'प्लास्टिक मनी' को लुटने से बचा सकते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
इन बातों को ध्यान में रखकर 'प्लास्टिक मनी' को लुटने से बचाएं

Photo- gettyimages

देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (एसबीआई) और उनकी सहयोगी बैंकों ने अपने ग्रहाकों के करीब 6.25 लाख डेबि‍ट कार्ड ब्‍लॉक कर दि‍ए हैं। थर्ड पार्टी एटीएम मशीनों पर हुईं ‘संदेहजनक’ ट्रांजैक्‍शन के बाद इन कार्ड्स को ब्‍लॉक कि‍या गया है। इनमें एसबीआई के सहोयोगी बैंक भी शामिल हैं।

Advertisment

बैंक ने कहा कि हमारे कुछ कस्‍टमर्स वायरस प्रभावि‍त एटीएम का यूज कर रहे थे। कुछ कस्‍टमर्स ने अपने कॉर्ड्स ब्‍लॉक होने को लेकर शि‍कायत की। जिसके बाद बैंक ने ऐसा कदम उठाया।

कार्ड यूज करने को लेकर बैंक आए दिन अपने ग्राहकों को फौन, मैसेज और मेल के जरिए आगाह करता रहता है कि क्या करें क्या न करें। इन उपायों को अपनाकर आप भी अपने डेविट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

Credit card ATM Debit Card SBI Bank
      
Advertisment