/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/03/34-BSE-SHARE-MARKET-TODAY.jpg)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
शेयर बाज़ार में तेज़ी के स्तरों पर कारोबार होता हुआ देखा जा रहा है। बुधवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत ऊंचे स्तरों पर हुई और सेंसेक्स 63.77 अंकों की बढ़त के साथ 29,984.95 के स्तर पर खुला।
जबकि एनएसई बेंचमार्क निफ्टी की शुरुआत सुबह में 30.9 अंकों की बढ़त के साथ 9,344.70 के स्तर पर हुई थी।
विदेशी बाज़ारों ने दी बढ़त
इससे पहले अमेरिकी बाज़ार बढ़कर बंद हुए थे। इससे भारतीय शेयर बाज़ार में सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है। नैस्डेक 6000 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा तो डाउजोंस भी 21000 के करीब जाकर बंद हुआ।
इसके अलावा एशियाई बाज़ारों में भी तेज़ी का माहौल देखा जा रहा है। वहीं यूरोपियन बाज़ार भी तेज़ी के साथ बंद हुए।
पहली तिमाही में हुंडई और किया मोटर की बिक्री में गिरावट दर्ज
सेक्टोरअल इंडेक्स
शेयर बाज़ार के छोटे और मझौले सेक्टर्स में तेज़ी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर चढ़ कर कारोबार करता दिख रहा है।
वहीं बीसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब आधे फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
हालांकि निफ्टी बैंकिंग 0.15, फाइनेंशियल सर्विस, 0.12, एफएमसीजी 0.38, निफ्टी मीडिया 0.73, पीएसयू और निजी बैंक आधा फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं। जबकि ऑटो 0.25 फीसदी, आईटी आधा फीसदी और रियल्टी सेक्टर 2 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
जबकि बीएसई ऑयल एंड गैस 0.3 फीसदी, पावर 1 फीसदी, मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑटो औ आईटी भी करीब 0.3 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
सबसे ज़्यादा चढ़ने/गिरने वाले शेयर्स
फिच ने फिर नहीं बदली भारत की रेटिंग, 11 साल से एक ही स्तर पर कायम
एक्शन वाले शेयरों में पावरग्रिड 3.23%, अल्ट्रा सीमेंट 2.42%, इंफ्राटेल 1.64%, बीपीसीएल 1.58% और एनटीपीसी 1.51% के शेयरों में तेज़ी देखी जा रही है। वहीं, सनफार्मा -1.00%, आईटीसी -0.88%, ऑरोबिंदो फार्मा -0.46%, एक्सिस बैंक -0.45% और टाटा पावर -0.42% के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau