तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों पर चेतावनी होगी और सख्त, सरकार कस रही शिकंजा

Tobacco Causes Painful Death: अक्सर इन उत्पादों पर चेतावनी जारी की जाती है, इसमें कैंसर की तस्वीर भी दी जाती है. लेकिन फिर भी इन उत्पादों का सेवन करने वाले ग्राहक इसे हल्के में लेते हैं और इसे अनदेखा कर देते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Tobacco Causes Painful Death

Tobacco Causes Painful Death( Photo Credit : Social Media)

Tobacco Causes Painful Death: तंबाकू और उससे जुड़े उत्पाद चैनी गुटखा का सेवन करते हैं तो इस खबर को आपके लिए ही लिखा जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों पर दिए जाने वाली चेतावनी में बदलाव होने जा रहे हैं. अक्सर इन उत्पादों पर चेतावनी जारी की जाती है, इसमें कैंसर की तस्वीर भी दी जाती है. लेकिन फिर भी इन उत्पादों का सेवन करने वाले ग्राहक इसे हल्के में लेते हैं और इसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन सरकार अब इन उत्पादों पर दी जाने वाली चेतावनी को और सख्त करने जा रही है, इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

Advertisment

नया नियम होंगे कड़े और सख्ती से होंगे लागू
नए नियमों को लेकर सख्स चेतावनी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए नियम इस साल के अंत यानि दिसम्बर से लागू हो सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चेतावनी और नई तस्वीर को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वहीं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए  नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः 4 करोड़ टैक्सपेयर्स ने फाइल किया आईटीआर, आयकर विभाग ने किया ट्वीट

अब लिखी होगी ये चेतावनी
जारी किए गए नोटिफिकेशन से जानकारी मिली है कि नई चेतावनी इस प्रकार होगी,  'तंबाकू दर्दनाक मौत का कारण बनती है'. नई चेतावनी को 1 दिसम्बर 2022 से उत्पादित किए जाने वाले सभी तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों पर लिखा जाना जरूरी होगा. यह नियम अगले 1 साल के लिए लागू होगा. इसके बाद 1 दिसम्बर 2023 से नई चेतावनी 'तंबाकू का सेवन करने वाले कम उम्र में मरते हैं' को लिखना जरूरी होगा. नियमों को अनदेखा करने पर सरकार ने कारावास और जुर्माने का प्रावधान रखा है.

HIGHLIGHTS

  • इस साल दिसम्बर से नई चेतावनी दी जाएगी
  • सरकार लोगों को जागरुक करने के प्रयास में
union-health-ministry tobacco products warning 2023 tobacco products warning Tobacco causes painful death tobacco products tobacco products warning 2022
      
Advertisment