रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)
सीबीआई ने पुराने नोटों की अवैध अदला-बदली के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के दो और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने आरबीआई के कैश डिपार्टमेंट में तैनात स्पेशल असिस्टेंट ए के केविन और सदानंद नाइका को गिरफ्तार किया है। आरबीआई के यह दोनों अधिकारी बेंगलुरू की शाखा में तैनात थे।
दोनों अधिकारी कथित रूप से 1.99 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी को नए नोटों से बदलने का काम कर रहे थे। दोनों अधिकारियों को चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, 'ऐसा आरोप है कि दोनों अधिकारी और अन्य आरबीआई के अधिकारी अज्ञात लोगों के साथ आपराधिक षडयंत्र में जुटे हुए थे।'
सीबीआई ने इससे पहले बेंगलुरू में आरबीआई के एक अन्य अधिकारी के माइकल को गिरफ्तार किया था। माइकल पर 1.50 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद करने का आरोप है। नोटबंदी के बाद बैंक अधिकारियों की सांठ-गांठ से काले धन को सफेद किए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
नोटबंदी के बाद देश भर में पड़े इनकम टैक्स के छापे में अब तक करीब 400 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा आरबीआई ने सभी बैंकों से उन खातों के बारे में भी जानकारी मांगी है जिनमें पहले कभी 2 लाख रुपये नहीं थे लेकिन नोटबंदी के बाद उनमें 2 लाख या उससे अधिक रुपये जमा हुए हैं।
HIGHLIGHTS
- सीबीआई ने पुराने नोटों की अवैध अदला-बदली के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के दो और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है
- सीबीआई ने इससे पहले बेंगलुरू में आरबीआई के एक अन्य अधिकारी के माइकल को गिरफ्तार किया था
Source : News Nation Bureau