Twitter lays off employees in India: ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने भारी पैमाने पर छंटनी की योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. पहले से जताई जा रही आशंकाओं के मुताबिक, ट्विटर में छंटनी की सबसे पहली तलवार भारत में काम कर रहे उसके कर्मचारियों पर गिरी है. ट्विटर ने भारत में अपने मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन जैसे कई विभागों के कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. खुद एलन मस्क इस बात की तरफ कई बार इशारा कर चुके थे. उन्होंने कहा था कि ट्विटर में एक कोडर के पीछे 5-6 लोग बैठ कर खा रहे हैं. उनके इस बयान का मतलब था कि हर एक कोडर की वजह से 5 से 6 लोगों की नौकरियां बिना वजह ही चल रही हैं और वो ट्विटर पर भारी बोझ की तरह हैं. अब खबर आ रही है कि ट्विटर ने छंटनी की कार्ययोजना पर तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है.
एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की कमान संभालने ही सबसे पहले भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी विभाग की हेड विजया जैसे शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की छुट्टी कर दी थी. उनकी योजना है कि ट्विटर के 7500 लोगों की टीम को आधी की जाए, ताकि कंपनी पर भारी वित्तीय बोझ को कम किया जा सके. इसके अलावा एलन मस्क पेड ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) योजना की भी घोषणा कर चुके हैं, जिसमें 8 डॉलर प्रति माह की रकम वसूली जाएगी.
HIGHLIGHTS
- ट्विटर ने भारत में की छंटनी
- कई विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी
- एलन मस्क आधी कर देंगे कर्मियों की संख्या
Source : News Nation Bureau