New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/22/elon-72.jpg)
Twitter Blue Tick Relaunching( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Twitter Blue Tick Relaunching( Photo Credit : सोशल मीडिया)
Twitter Blue Tick Relaunching: सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर ब्लू टिक को कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने अब सभी के लिए पेड कर दिया है. लंबी बहस के बाद आखिरकार एलन मस्क कुछ समय पहले ब्लू टिक को पेड सब्सक्रिप्शन के साथ लेकर तो आए पर तमाम तरह की खामियों के चलते इसे टाटा- बाय-बाय भी कहना पड़ गया था. जिसके बाद एलन मस्क ने यूजर्स को जानकारी दी थी कि ब्लू टिक को फिर से रिलॉन्च किया जाएगा. यही नहीं एलन मस्क ने ब्लू टिक के रिलॉन्चिंग की तारीख भी तय कर ली थी, लेकिन अब ब्लू टिक एक बार फिर ठंडे बस्ते में पड़ गया है. जी हां, ट्विटर के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कुछ घंटों पहले ट्वीट कर नई जानकारी दी है.
Holding off relaunch of Blue Verified until there is high confidence of stopping impersonation.
Will probably use different color check for organizations than individuals.
— Elon Musk (@elonmusk) November 22, 2022
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel: सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए रेट्स, जानिए लेटेस्ट अपडेट
दरअसल एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिलहाल 29 नवंबर को ब्लू टिक की रिलॉन्चिंग टाल दी गई है. उन्होंने लिखा कि "Holding off relaunch of Blue Verified until there is high confidence of stopping impersonation. Will probably use different color check for organizations than individuals". यानि फिलहाल ब्लू टिक को रिलॉन्च नहीं किया जा रहा है क्यों कि कंपनी फेक अकाउंट पर नकेल कसने की पूरी तैयारियों में नहीं है. भविष्य में कंपनियों के लिए ब्लू टिक को अलग रंग में भी लाया जा सकता है.
दरअसल इससे पहले इसी महीने ब्लू टिक सेवा बंद हो जाने के बाद एलन मस्क ने एक अन्य ट्वीट में ब्लू टिक के रिलॉन्चिंग की बात कही थी. एलन मस्क ने कहा था ट्विटर ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन को 29 नवंबर को रिलॉन्च करने की तैयारियों में है. बता दें ब्लू टिक के पेड होने के बाद से ही कुछ फेक अकाउंट्स को ब्लू टिक मिलने की बात सामने आने लगी थी. फेक अकाउंट में खुद एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सामने आया था.
Source : News Nation Bureau