Advertisment

Today's Top 5 Business News 17 June: ICICI Bank के फैसले से ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, पढ़ें 5 Important News

Today's Top 5 Business News 17 June: न्यूज स्टेट के इस न्यूज रैप में हम आपको बताएंगे बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. बिजनेस जगत की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें www.newsstate.com

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Today's Top 5 Business News 17 June: ICICI Bank के फैसले से ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, पढ़ें 5 Important News

Today's Top 5 Business News 17 June

Advertisment

Today's Top 5 Business News 17 June: क्या है आज की बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. न्यूज स्टेट के इस न्यूज रैप में हम आपको बताएंगे बिजनेस जगत की 5 बड़ी खबरें. बिजनेस जगत की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें www.newsstate.com

1- अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहक हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों को झटका लगने वाला है. दरअसल, बैंक ने अपने जमा दरों (term deposit) में 0.10 फीसदी से 0.25 फीसदी तक घटाने का ऐलान किया है. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टर्म डिपॉजिट की दरें 0.10 फीसदी से 0.25 फीसदी तक घटा दी गई हैं. पढ़ें पूरी खबर

2- Closing Bell: भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 491 अंक लुढ़का
Sensex Today 17 June: सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 491.28 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,960.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 151.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,672.15 के स्तर पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर

3- बिड़ला फैमिली के इस शख्स को यूको बैंक ने घोषित किया 'विल्फुल डिफॉल्टर', पढ़ें पूरी खबर
बिड़ला फैमिली के यशोवर्धन बिड़ला को कोलकाता के यूको बैंक ने विल्फुल डिफॉल्टर घोषित किया है. दरअसल, बैंक ने यश बिड़ला के ग्रुप की कंपनी बिड़ला सूर्या लिमिटेड द्वारा 67 करोड़ रुपये कर्ज वापस नहीं चुकाने के लिए विल्फुल डिफॉल्टर घोषित किया है. पढ़ें पूरी खबर

4- सातवां वेतन आयोग: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में की दोगुनी बढ़ोतरी
सातवां वेतन आयोग (7th Central Pay Commission): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों के कैंटीन भत्ते में दोगुने की बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने कैंटीन भत्ते में करीब 7 साल बाद ये बढ़ोतरी की है. सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को दोगुना कैंटीन भत्ता मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर

5- अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर से भारत को इस तरह से मिल रहा बड़ा फायदा
अमेरिका (US) और चीन (China) के बीच जारी ट्रेड वॉर (Trade War) से भारत को जबर्दस्त फायदा होने की संभावना है. वाणिज्य मंत्रालय की आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अमेरिका से चीन को एक्सपोर्ट होने वाले 774 सामान में से 151 उत्पादों की लिस्ट तैयार की है. बता दें कि अमेरिकी सरकार ने इन उत्पादों पर पाबंदी लगाई हुई है. अब भारत के पास इन उत्पादों को सस्ते दाम पर एक्सपोर्ट करने का फायदा मिलने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर

Top 5 News List Top 5 Business News Latest Business News business news in hindi Business News News Headlines Todays Top 5 News Latest Share Market latest news in Hindi Top Headlines top news
Advertisment
Advertisment
Advertisment