अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप होने की आशंका, टोक्यो का शेयर बाजार गिरा

Stock Market Live : अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप होने की आशंका, तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना के चलते टोक्यो के शेयर बुधवार को गिरावट के साथ खुले.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप होने की आशंका, टोक्यो का शेयर बाजार गिरा

tokyo exchange (फाइल फोटो)

Stock Market Live : अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप होने की आशंका, तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना के चलते टोक्यो के शेयर बुधवार को गिरावट के साथ खुले. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 225 इश्यू निक्केई स्टॉक एवरेज 166.53 अंकों यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 20,948.9 पर रहा. टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पर टॉपिक्स सूचकांक 8.90 अंकों यानी 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,553.61 पर रहा.

Advertisment

और पढ़ें : घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्‍योरिटी

अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती

हालांकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना से मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती देखी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज 82.66 अंकों यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 23,675.64 पर रहा. एसएंडपी 500 सूचकांक 0.22 अंकों यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 2,546.16 पर रहा जबकि नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 30.18 अंकों यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 6,783.91 पर रहा. फेडरल रिजर्व की बुधवार को समाप्त होने जा रही दो दिवसीय नीति बैठक में ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीद है.

और पढ़ें : ऐसे मिलता है Petrol Pump का लाइसेंस, होती है लाखों की कमाई

चीनी युआन में गिरावट
वहीं बीजिंग से मिली खबरों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन में बुधवार को कमजोरी रही. डॉलर के मुकाबले युआन 15 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.8869 पर रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है. डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live
      
Advertisment