Today Gold Rate: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में सोने-चांदी के भाव घटे

शुक्रवार को दिल्ली, मुबंई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट (स्टैंडर्ड) सोने का भाव क्रमश: 32,645 रुपये प्रति 10 ग्राम, 32,605 रुपये प्रति 10 ग्राम, 32,695 रुपये प्रति 10 ग्राम और 32,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया

शुक्रवार को दिल्ली, मुबंई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट (स्टैंडर्ड) सोने का भाव क्रमश: 32,645 रुपये प्रति 10 ग्राम, 32,605 रुपये प्रति 10 ग्राम, 32,695 रुपये प्रति 10 ग्राम और 32,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Today Gold Rate: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में सोने-चांदी के भाव घटे

फाइल फोटो

शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सोने की कीमतों में 110 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट देखी गई. वहीं चांदी में भी 75 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को दिल्ली, मुबंई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट (स्टैंडर्ड) सोने का भाव क्रमश: 32,645 रुपये प्रति 10 ग्राम, 32,605 रुपये प्रति 10 ग्राम, 32,695 रुपये प्रति 10 ग्राम और 32,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Share Market: BSE सेंसेक्स 160 अंक बढ़कर 38,767 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,650 के करीब

वहीं शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में चांदी भी क्रमश: 38,310 प्रति किलो, 38,275 प्रति किलो, 38,400 प्रति किलो और 38,290 प्रति किलो के भाव पर बिकी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोने को सपोर्ट मिलने की संभावना है. बता दें कि अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या घटने से अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखी जा रही है. डॉलर में मजबूती की वजह से रुपया कमजोर है. शुक्रवार को कॉमैक्स पर सोने का भाव करीब 1,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 15.01 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Online PF Claim: जानें कैसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं PF का पैसा

Source : News Nation Bureau

Market Gold silver price Commodity Today Gold Rate Bullion spot rate
      
Advertisment