logo-image

मजबूती के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 62,900 पर कर रहा कारोबार

मजबूती के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 62,900 पर कर रहा कारोबार

Updated on: 05 Jun 2023, 12:45 PM

नई दिल्ली:

Stock Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ शुरू हुआ. सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 62,900 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 50 अंकों की उछाल के साथ 18500 के पार ट्रेड कर रहा है. सोमवार को मेटल, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स कारोबार में सबसे आगे हैं. इन शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में 2 फीसदी का उछाल देखा गया है. ब्रेंट 78 डॉलर के पार है. वहीं, सऊदी अरब ने 10 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन कटौती करने का फैसला किया है. जुलाई के लिए सऊदी के उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती की गई थी. वहीं, डॉलर की तुलना में रुपया 15 पैसे टूटकर 82.45 पर खुला है.  

मजबूती के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 62,900 पर कर रहा कारोबार यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...