/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/14/the-sky-is-pink-29.jpg)
The Sky Is Pink( Photo Credit : Twitter)
The Sky Is Pink Box Office Collection: सोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 3 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है. ये दूसरी बार है जब प्रियंका, फरहान (Farhan Akhtar के साथ नजर आईं हैं. इससे पहले दोनों 'दिल धड़कने दो' में साथ नजर आए थे.
बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम (Zaira Wasim) के साथ रोहित सराफ भी लीड रोल में नजर आए हैं. सच्ची घटना पर आधारित द स्काई इज पिंक की कहानी दिल छू जाने वाली है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.
#TheSkyIsPink is dull... Gathered momentum on Day 2
, but fell flat on Day 3 , more so towards evening shows... Even its target audience - multiplex crowd - didn’t embrace it wholeheartedly... Fri 2.50 cr, Sat 4 cr, Sun 4.20 cr. Total: ₹ 10.70 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2019
यह भी पढ़ें: Viral Video: अक्षय कुमार के 'बाला चैलेंज' को इस खास अंदाज में पूरा करते दिखे वरुण धवन
तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म द स्काई इज पिंक ने पहले दिन 2.50 करोड़, दूसरे दिन 4 करोड़ और तीसरे दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 5 करोड़ कमाए. इस हिसाब से फिल्म ने कुल 10.70 करोड़ कमाए.
यह भी पढ़ें: तो सिर्फ इस वजह से कृति सैनन ने वरुण धवन को कहा 'झूठा'
द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink) की कहानी एक ऐसे दंपति के बारे में है, जो अपनी एक किशोर बेटी को पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से खो देते हैं. फिल्म में प्रियंका और फरहान ने उस किशोरी के माता-पिता की भूमिका निभाई है.
अगर फरहान के बारे में बात करें तो इसके अलावा वह जल्द ही तूफान में नजर आएंगे. फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो