इस दशक का सबसे मनहूस सप्ताह, 7 फीसदी टूटे सेंसेक्स और निफ्टी, जानें कितना हुआ नुकसान

author-image
Ravindra Singh
New Update
Sensex Open Today 6 Jan 2020: शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स करीब 300 प्वाइंट फिसला

सेंसेक्स हुआ धड़ाम( Photo Credit : फाइल)

कोरोना के कहर से दुनियाभर में मचे कोहराम के कारण भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बीता कारोबारी सप्ताह बीते एक दशक से ज्यादा समय का सबसे मनहूस सप्ताह रहा. विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू बाजार में आई भारी गिरावट के कारण निवेशकों का करीब 11 लाख करोड़ रुपये डूब गया. सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब सात फीसदी टूटा, जबकि निफ्टी (Nifty) में सात फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 2,872.83 अंकों यानी 6.98 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ.

Advertisment

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 879.10 अंक यानी 7.27 फीसदी लुढ़ककर 11,201.75 पर बंद हुआ. बीएसई-मिड कैप सूचकांक बीते सप्ताह की क्लोजिंग से 1,094.39 अंकों यानी 6.97 फीसदी की गिरावट के साथ 14,600.02 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 1,037.51 अंकों यानी 7.03 फीसदी की गिरावट के साथ 13,709.01 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें-चीन की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस का कहर, कारखानों के उत्पादन में रिकॉर्ड गिरावट

दुनिया भर में है कोरोना वायरस का असर 
चीन से कोरोनावायरस का प्रकोप दुनिया के अन्य देशों में फैलने के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था का विकास प्रभावित होने की आशंकाओं के बीच दुनियाभर के बाजारों में विकवाली के भारी दबाव में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी रहा. घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, जब पहले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 806.89 अंकों यानी 1.96 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 242.25 अंकों यानी 2.01 फीसदी लुढ़ककर 11,838.60 पर रूका.

यह भी पढ़ें-2019-20 की तीसरी तिमाही में मोदी सरकार को बड़ी राहत, GDP में मामूली सुधार

कोरोनावायरस के कारण आई है मंदी
पिछले सप्ताह से ही शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान के कारण सेंसेक्स में गिरावट लगातार तीसरे सत्र में मंगलवार को जारी रहा, जब सेंसेक्स पिछले सत्र से 82.03 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 40,281.20 पर बंद हुआ और निफ्टी 16.20 अंकों यानी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,813.20 पर बंद हुआ. कोरोनावायरस के कारण बाजार में मंदी का माहौल बुधवार को भी जारी रहा, जब सेंसेक्स 392.24 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ और निफ्टी 119.40 अंकों यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें-'कैश एंड कैरी' के नाम पर ग्राहकों को लूट रही हैं गैस कंपनियां, जानिए पूरी सच्चाई

गुरुवार को भी निवेशकों का रुझान कमजोर
कारोबारी सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को भी निवेशकों का रुझान कमजोर रहने के कारण सेंसेक्स 143.30 अंकों यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ और निफ्टी 45.20 अंक यानी 0.39 फीसदी फिसलकर 11,633.30 पर रूका. कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया, जब विकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,448.37 अंकों यानी 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 431.55 अंकों यानी 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ 11,201.75 पर बंद हुआ.

Latest Business News business news in hindi Business News 7percent Broken sensex nifty Most Wickets week
Advertisment