Video: जियो होगा 31 मार्च तक फ्री, जानिए मुकेश अंबानी के दस महत्वपूर्ण ऐलान

जियो ने हाल ही में सिम देने के लिए होम डिलीवरी सुविधा शुरू की है, जिसे महज़ 5 मिनट में एक्टिवेट भी कराया जा सकता है।

जियो ने हाल ही में सिम देने के लिए होम डिलीवरी सुविधा शुरू की है, जिसे महज़ 5 मिनट में एक्टिवेट भी कराया जा सकता है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Video: जियो होगा 31 मार्च तक फ्री, जानिए मुकेश अंबानी के दस महत्वपूर्ण ऐलान

Getty Image

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लोगों को नए साल की सौगात दी है। गुरुवार को अपने नए ऐलान के ज़रिये मुकेश अंबानी ने कई ऐसी घोषणाएं की है जो एक ग्राहक के नज़रिये से काफी अहम है। उन्होंने कहा कि अब 31  दिसम्बर  तक नहीं बल्कि 31 मार्च तक जियो उपभोक्ताओं के लिए सभी सुविधा फ्री होगी।   

Advertisment

आइये आपको बताते हैं क्या है उनकी घोषणाएं?

नए ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक फ्री रहेगा जियो

इसके अलावा पुराने जियो उपभोक्ताओं को भी फ्री में सुविधा दी जाएगी

जियो ने हाल ही में सिम देने के लिए होम डिलीवरी सुविधा शुरू की है, जिसे महज़ 5 मिनट में एक्टिवेट भी कराया जा सकता है।

जियो ग्राहकों के लिए अब पूरी तरह से नंबर पोर्टबिलिटी की सुविधा मिलेगी

1. 31 मार्च 2017 तक रिलायंस जियो दे रहा सब कुछ फ्री
2. महज 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी डाटा
3. रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज
4. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री
5. अधिक डाटा यूज करने पर डाटा की कीमत होती जाएगी कम
6. भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाइ-फाइ, मोबाइल डाटा यूसेज होगा कम
7. हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा
8. किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस हमेशा के लिए फ्री

9. 15000 रुपये की एप्स सब्सक्रिप्शन जियो दिसंबर 2017 तक देगा फ्री

10. आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन

Mukesh Ambani Reliance Jio reliance jio plans
      
Advertisment