जियो के बाद देश में टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 107 करोड़ हुई

जियो की शुरुआत के बाद जुलाई और अगस्त महीने की गिरावट के बाद देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.42 करोड़ हो गई।

जियो की शुरुआत के बाद जुलाई और अगस्त महीने की गिरावट के बाद देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.42 करोड़ हो गई।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जियो के बाद देश में टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 107 करोड़ हुई

फाइल फोटो

जुलाई और अगस्त महीने की गिरावट के बाद देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.42 करोड़ हो गई। सितंबर महीने में मोबाइल यूजर्स की संख्या में आई अचानक बढ़ोतरी की वजह रिलासंस जियो का 4जी सेवाओं को शुरू करना रहा।

Advertisment

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो की मुफ्त सेवाओं की अवधि को दिसंबर 2016 से बढ़ाकर मार्च 2017 तक कर दिया है। 5 सितंबर को जियो को आधिकारिक रूप से टेलीकॉम बाजार में लॉन्च किया गया था।

मुकेश अंबानी ने कहा था कि टेलीकॉम मार्केट में दखल देने के बाद जियो ने 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक बना लिए हैं। जियो शुरुआत के 26 दिनों के भीतर ही 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ने में सफल रही।

दूरसंचार नियामक ट्राई की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि देश में दूरसंचार क्षेत्र के सभी ग्राहकों की संख्या अगस्त 2016 के आखिर में 105.34 करोड़ थी जो कि सितंबर 2016 आखिर में 107.42 करोड़ हो गई। इस दौरान इसमें 1.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

ट्राई की मासिक ग्राहक रिपोर्ट में पहली बार रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या शामिल की गई है। ट्राई ने कहा, 'मोबाइल ग्राहकों की संख्या अगस्त के 102.88 करोड़ से बढ़कर सितंबर में 104.97 करोड़ हो गई। इस प्रकार मासिक वृद्धि 2.03 प्रतिशत रही है।'

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में इस दौरान 24.30 लाख की वृद्धि हुई जबकि आइडिया सेल्यूलर ने 19.10 लाख ग्राहक जोड़े। भारत संचार निगम लिमिटेड ने 14 लाख ग्राहक को अपने साथ जोड़ा।

सितंबर माह में वोडाफोन ने 5.25 लाख नये ग्राहक बनाये जबकि एयरसेल ने 4.26 लाख और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 97,942 ग्राहक जोड़े। इस दौरान एमटीएनएल से 5,641 नये ग्राहक जुड़े हैं।

दूसरी तरफ टाटा टेलिसर्विसिज ने 12.20 लाख ग्राहक गंवाए हैं जबकि टेलिनॉर ने 3.67 लाख और सिस्तेमा श्याम ने 3.40 लाख ग्राहक गंवाए हैं।

HIGHLIGHTS

  • सितंबर में देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.42 करोड़ हो गई
  • रिलासंस जियो के 4जी सेवाओं को शुरू किए जाने के कारण टेलीकॉम यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio Reliance
      
Advertisment