Advertisment

नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बनी TCS

सोमवार को शुरुआती कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services-TCS) के शेयर में तेजी आई. इससे उसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. बीएसई में कंपनी का शेयर 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,442.80 रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Tata Consultancy Services TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services-TCS) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services-TCS) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाद नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्यांकन हासिल करने वाली टीसीएस दूसरी कंपनी है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी आई. इससे उसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. बीएसई में कंपनी का शेयर 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,442.80 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है.

यह भी पढ़ें: Oracle करेगी अमेरिका में टिकटॉक का अधिग्रहण, माइक्रोसॉफ्ट का प्रस्ताव खारिज

NSE पर 2,439.80 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा टीसीएस का शेयर
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,439.80 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,14,606.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आज सुबह शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 218.96 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,073.51 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 75.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,540.15 के भाव पर खुला था.

यह भी पढ़ें: छोटे कारोबारियों के लिए नहीं आए अच्छे दिन, बंदी की कगार पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा दुकानें 

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 14.23 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 14.23 अंकों की बढ़त के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 15.20 अंक चढ़कर 11,464.45 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 38,865.17 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,978.52 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,711.80 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 11,447.80 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,493.50 तक उछला जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,419.90 रहा था.

टाटा मोटर्स TCS Market Cap TCS Market Capitalization tcs टीसीएस मार्केट कैप टाटा समूह Tata Motors Live Share Market Tata Group टीसीएस मार्केट कैपिटलाइजेशन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस Tata Consultancy Services
Advertisment
Advertisment
Advertisment