सायरस मिस्त्री मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची TATA Sons, जल्द सुनवाई की मांग

टाटा के वकीलों ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट हालांकि छह जनवरी को खुलेगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
सायरस मिस्त्री मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची TATA Sons, जल्द सुनवाई की मांग

cyrus mistri( Photo Credit : फाइल फोटो)

टाटा संस (TATA Sons) ने सायरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन के तौर पर बहाल किए जाने के फैसले के खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलाट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) के निर्णय पूर्ण आदेश को चुनौती दी और नौ जनवरी को होने वाली टीसीएस (TCS) की बोर्ड की बैठक को देखते हुए इसे स्थगित करने की मांग की. टाटा के वकीलों ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट हालांकि छह जनवरी को खुलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 2 January 2020: डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद सोना-चांदी का भाव गिरा, जानें आज के Trading Calls

दिसंबर 2019 में एनसीएलएटी (NCLT) ने मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में बहाल कर दिया था और आदेश दिया था कि एन. चंद्रशेखरन की टाटा समूह के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति अवैध है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर केबल टीवी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 130 रुपये में मिलेंगे इतने चैनल

एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने टाटा संस को इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था.

Cyrus Mistri cyrus mistri case Supreme Court TATA SONS
      
Advertisment