logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूत शुरुआत, 17 पैसे की आई रिकवरी

डॉलर के मुकाबले रुपए में मंगलवार को मामूली रिकवरी आई. रुपया सुबह 17 पैसे मजबूत होकर 72.95 प्रति डॉलर के भाव कारोबार कर रहा है.

Updated on: 06 Nov 2018, 11:00 AM

मुम्‍बई:

डॉलर के मुकाबले रुपए में मंगलवार को मामूली रिकवरी आई. रुपया सुबह 17 पैसे मजबूत होकर 72.95 प्रति डॉलर के भाव कारोबार कर रहा है. इसके पहले सोमवार को रुपया करीब 69 पैसे कमजोर होकर 73.12 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. रुपए की मजबूत चाल के चलते आज शेयर बाजार की भी मजबूत शुरुआत हुई और सेंसेक्‍स करीब 150 अंक ऊपर खुला.

और पढ़ें : धनतेरस पर Gold खरीदने वालों को नहीं होता है नुकसान, जानें क्‍यों 

पिछले 5 दिन में रुपये की चाल
-सोमवार को रुपया करीब 69 पैसे कमजोर होकर 73.12 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
-शुक्रवार को रुपया 100 पैसे मजबूत होकर 72.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 73.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-बुधवार को रुपया अपने 3 महीने के निचले स्तर 73.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-मंगलवार को रुपया 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : दिवाली पर Gold में निवेश बना देगा करोड़पित, 9 तक सस्‍ते में खरीदने का मौका

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्‍स 158 अंक चढ़ा
देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 158.02 अंकों की मजबूती के साथ 35,108.94 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,570.65 पर कारोबार कर रहा है.