Closing Bell: शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1,628 प्वाइंट की मजबूती

शुक्रवार (20 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 172.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 28,460.82 के स्तर पर खुला है.

शुक्रवार (20 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 172.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 28,460.82 के स्तर पर खुला है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
share-market

शेयर मार्केट( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (20 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,627.73 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 486.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,749.70 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

शुरुआती कारोबार में 172.59 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स
शुक्रवार (20 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 172.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 28,460.82 के स्तर
पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 8,284.45 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें-रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों के लिए खुशखबरी, मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने बढ़ाई हिस्सेदारी

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (20 मार्च) को कारोबार के अंत में ओएनजीसी, भारती एयरटेल, गेल, डॉ रेड्डीज, एचयूएल, रिलायंस, विप्रो और टीसीएस तेजी के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर यस
बैंक, अ़डानी पोर्ट, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें-हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 300 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज
स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market Markets Today Closing Bell Free Share Trading Calls Sexsex today
      
Advertisment