Closing Bell: शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 1,028 प्वाइंट बढ़कर हुआ बंद

Closing Bell: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,028.17 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 29,468.49 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sensex

Closing Bell: 31 March( Photo Credit : फाइल फोटो)

Closing Bell: सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद आज यानि मंगलवार (31 मार्च 2020) को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,028.17 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 29,468.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 275.90 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,557 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: संकट का साथी बनेगा सोना, 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है भाव

855 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 854.62 अंकों की तेजी के साथ 29,294.94 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 248.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,529.35 पर खुला.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के इस कदम से कच्चा तेल मार्केट में मचेगा हाहाकार, अमेरिका को होगी मुश्किल

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

मंगलवार (31 मार्च) को कारोबार के अंत में BPCL, गेल, ब्रिटानिया, ONGC, हिंडाल्को, रिलायंस, विप्रो, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा स्टील, सन फार्मा, IOC, ग्रासिम, HUL, SBI, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया, HDFC, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, सिप्ला, जी इंटरटेनमेंट, बजाज फिसर्व, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस और मारूति सुजूकी गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: बीएसएनएल, एमटीएनएल और एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई वैलिडिटी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market sensex nifty stock exchange BSE Stock market
      
Advertisment