logo-image

सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती

प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

Updated on: 02 Apr 2019, 09:47 AM

नई दिल्ली:

प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 329.74 अंकों यानी 1.27 फीसदी की मजबूती के साथ 26,258.42 पर रहा.

यह भी पढ़ें ः जीएसटी संग्रह मार्च में 1.06 लाख करोड़ रुपये के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा

एसएंडपी 500 सूचकांक 32.79 अंकों यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 2,867.19 पर रहा. नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 99.59 अंकों यानी 1.29 फीसदी की मजबूती के साथ 7,828.91 पर रहा. 11 प्राथमिक एसएंडपी 500 सेक्टरों में से आठ बढ़त के साथ बंद हुए.