/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/05/bse-15.jpg)
Stock Market (फाइल फोटो)
दिन भर भारी उठापटक के बाद शेयर बाजार अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ. सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 35,951 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,524 के स्तर पर बंद हुआ है.
मिडकैप में भी रहा दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
और पढ़ें : धनतेरस पर Gold खरीदने वालों को नहीं होता है नुकसान, जानें क्यों
टॉप गेनर्स और टाप लूजर्स
सोमवार को टॉप गेनर्स में AXIS बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, ONGC, SBI, सन फार्मा, मारूति, Yes बैंक, L&T, ITC और कोल इंडिया शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में टाटा स्टील, IOC, NTPC, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, BPCL, पावरग्रिड, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, एचयूएल, हीरो मोटाकॉर्प और कोटक बैंक शामिल हैं.
और पढ़ें : Dhanteras 2018: जानें झाड़ू और अमीरी का कनेक्शन, आप भी बन सकते हैं पैसेवाले
रुपया 43 पैसे कमजोर हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपया आज के कारोबार में 43 पैसे कमजोर होकर 72.86 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. सुबह भी रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 72.80 प्रति डॉलर पर खुला था. हालांकि इसके पहले शुक्रवार को रुपया करीब 100 पैसे मजबूत होकर 72.44 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us