logo-image

रुपए की कमजोर शुरुआत के चलते शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्‍स 100 टूटा

रुपये में कमजोरी के चलते सोमवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया.

Updated on: 05 Nov 2018, 10:02 AM

मुम्‍बई:

रुपये में कमजोरी के चलते सोमवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया. जैसे ही शेयर बाजार में कारोबार शुरू हुआ सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटकर 34911 के स्तर पर चला गया. वहीं, निफ्टी भी 39 अंक कमजोर होकर 10513 के स्तर पर आ गया.

और पढ़ें : Birthday Special: विराट कोहली की कमाई सुन कर आप रह जाएंगे दंग

एशियाई बाजारों में कमजोरी
सोमवार को सुबह से ही एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख है. कारोबार में निक्केई 2.15 में 1.20 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.72 फीसदी, हैंगशैंग में 2.44 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.95 फीसदी, कोस्पी में 1.43 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.89 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.53 फीसदी की गिरावट है.

और पढ़ें : धनतेरस पर Gold खरीदने वालों को नहीं होता है नुकसान, जानें क्‍यों

रुपया 36 पैसे कमजोर खुला
रुपए में पिछले 2 दिनाें से जारी तेजी सोमवार को थम गई है. आज का कारोबार शुरू होते ही रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 72.80 प्रति डॉलर खुला. इसके पहले शुक्रवार को रुपया करीब 100 पैसे मजबूत होकर 72.44 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. सितंबर 2013 के बाद रुपये में पहली बार एक दिन में 100 पैसे या उससे ज्यादा की मजबूती आई थी.