/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/16/sensexnifty-51.jpg)
Stock Market Weekly Analysis 11 November To 15 November( Photo Credit : फाइल फोटो)
Stock Market Weekly Analysis 11 November To 15 November: घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, हालांकि सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन निफ्टी पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से नीचे रहा. थोक महंगाई दर में नरमी रहने से इस बात की संभावना बढ़ी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आगे भी प्रमुख ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सप्ताह के आखिरी दो सत्रों के दौरान बाजार में तेजी लौटी, फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले तकरीबन सपाट ही बंद हुए.
यह भी पढ़ें: भारत की व्यापारिक वस्तुओं के एक्सपोर्ट में मामूली गिरावट, इंपोर्ट 16 फीसदी घटा
शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 33.08 अंकों की बढ़त के साथ 40,356.69 पर बंद हुआ. हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,895.30 पर ठहरा. बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 41.88 अंक ऊपर चढ़कर 14,772.99 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 148.35 अंकों यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 13,326.40 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: गेहूं, चना, तिलहन और दलहन समेत ज्यादातर रबी फसल की खेती पिछड़ी
सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले महज 21.47 अंकों की बढ़त के साथ 40,345.08 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 4.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,912.95 पर बंद हुआ. अगले दिन मंगलवार को गुरुनानक जयंती का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा. देश के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े खराब आने और विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 229.02 अंक लुढ़ककर 40,116.06 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 73 अंक फिसलकर 11,840.45 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सितंबर की ऊंचाई से सोना 5 फीसदी टूटा, चांदी 6,000 रुपये से ज्यादा लुढ़की
हालांकि गुरुवार को बाजार में सुधार आया और सेंसेक्स 170.42 अंकों की बढ़त के साथ 40,286.48 पर बंद हुआ और निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 11,870.45 पर रहा. सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 70.21 अंकों की बढ़त के साथ 40,356.69 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 23.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,895.30 पर बंद हुआ.