IT स्टॉक्स में उछाल से बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स में 318 अंक की बढ़त, निफ्टी 10500 के पार

गुरुवार को देश के घरेलू बाजार में आईटी स्टॉक्स में उछाल के बाद रौनक देखने को मिली, जिस कारण सेंसेक्स 318 अंक बढ़कर 34,663 और निफ्टी 84 अंक की बढ़त के साथ 10,514 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार को देश के घरेलू बाजार में आईटी स्टॉक्स में उछाल के बाद रौनक देखने को मिली, जिस कारण सेंसेक्स 318 अंक बढ़कर 34,663 और निफ्टी 84 अंक की बढ़त के साथ 10,514 के स्तर पर बंद हुआ।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IT स्टॉक्स में उछाल से बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स में 318 अंक की बढ़त, निफ्टी 10500 के पार

प्रतीकात्मक चित्र

गुरुवार को देश के घरेलू बाजार में आईटी स्टॉक्स में उछाल के बाद रौनक देखने को मिली, जिस कारण सेंसेक्स 318 अंक बढ़कर 34,663 और निफ्टी 84 अंक की बढ़त के साथ 10,514 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

गुरुवार को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। घरेलू बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज 59 अंक की बढ़त के साथ 34,404 के स्तर पर और निफ्टी 35 अंक बढ़कर 10,465 के स्तर पर खुला।

रुपए में कमजोरी के कारण आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिसके बाद सेंसेक्स में करीब 348 अंको का और निफ्टी में 88 अंकों का उछाल भी आया था लेकिन हैवीवेट शेयरों टाटा मोटर्स, ओएऩजीसी, मारुति, एचयूएल में गिरावट के चलते बाजार ने थोड़ी बढ़त को गवां दिया।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,741.46 के ऊपरी और 34,367.83 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें: शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 306 अंक गिरा, निफ्टी 10,430 पर बंद

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 38.21 अंकों की गिरावट के साथ 15,661.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 23.05 अंकों की गिरावट के साथ 16,953.83 पर बंद हुए।

बीएसई के 9 सेक्टरों आईटी (2.45 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.37 फीसदी), दूरसंचार (2.23 फीसदी), बैंकिंग (1.41 फीसदी) और धातु (1.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली वहीं तेल और गैस (1.72 फीसदी), वाहन (1.56 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.03 फीसदी), रियल्टी (0.49 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.32 फीसदी) में गिरावट देखने को मिला।

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की मार से राहत नहीं, 11वें दिन लगातार बढ़े तेल के दाम

Source : News Nation Bureau

Market rises 318 point sensex nifty BSE Stock market
Advertisment