डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत हुआ रुपया, शेयर बाजार मे भी तेजी, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी

वैश्विक बाजार में मजबूती और रुपए में अच्छी रिकवरी से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी से खुले है।

वैश्विक बाजार में मजबूती और रुपए में अच्छी रिकवरी से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी से खुले है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत हुआ रुपया, शेयर बाजार मे भी तेजी, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी

प्रतीकात्मक

वैश्विक बाजार में मजबूती और रुपए में अच्छी रिकवरी से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी से खुले है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूती के साथ खुला।
इसके साथ ही फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.57 हो गया है।

Advertisment

वहीं देश के शेयर बाजार में सेंसेक्स 257 अंक और निफ्टी 66 अंको की मजबूती के साथ खुला। इसके साथ ही सेंसेक्स 35914 और निफ्टी 10838 के स्तर पर पहुंच गया।

सोमवार को कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स हरे निशान पर खुले। ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी दिख रही है।

सोमवार के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी बढ़त दिख रही है। वहीं, पिछले ट्रेडिंग सेशन में यूरोप और अमेरिकी बाजार भी हरे निशान में बंद हुए थे।

शेयर बाजार में कारोबार के दौरान हिंडाल्कों, टाटा स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो जैसे हैवीवेट शेयरों में 2.38 फीसदी तक तेजी दिख रही हे। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, टाइटन और बीपीसीएल में 1.19 फीसदी तक गिरावट हे।

और पढ़ें: अब Nano बन जाएगी इतिहास, बीते जून में टाटा मोटर्स ने बनाई सिर्फ एक कार

अन्य शेयरों में डीबीएल, आरटीएन पावर, ग्रेनुअल्स, जेपी एसोसिएट्स और स्टरलाइट टेक्नोलॉजी में 5 फीसदी तक तेजी है। वहीं, वकरांगी, क्वाटिभ्‍, बेयर क्रॉप और इनॉक्स वाइंस लिमिटेड में 5 फीसदी तक गिरावट है।

बता दें कि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 189.89 अंकों की मजबूती के साथ 35,847.75 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 52.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,825.15 पर कारोबार करते देखे गए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 177.24 अंकों की मजबूती के साथ 35,835.10 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,838.30 पर खुला।

और पढ़ें: डॉलर के मुकाबले फिर 69 के पार पहुंचा रुपया, लेकिन मजबूती से खुले बाजार

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Stock market BSE NSE Positive open
      
Advertisment