बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार, निफ्टी 11471 पर बंद

हैवीवेट ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार, निफ्टी 11471 पर बंद

बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार

गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीददारी के चलते नए उच्चतम स्तर को छुआ। जहां 137 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स ने पहली बार 38,024.37 के आंकड़े को छुआ वहीं निफ्टी भी 21 अंकों की तेजी के साथ 11,471 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

इस दौरान हैवीवेट बैंकों ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी के शेयर्स में बढ़त से बाजार में काफी तेजी देखने को मिली।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने बुधवार को कहा था कि भारत अगले कुछ दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में विकास का स्रोत बना रहेगा और उस स्तर पर पहुंच जाएगा जहां चीन रहा है। हालांकि इसके लिए अर्थव्यवस्था में और ढांचागत सुधारों पर जोर देने की सुझाव भी दिया।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.95 अंकों की तेजी के साथ 11,493.25 पर खुला और 136.81 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,024.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,076.23 के ऊपरी स्तर और 37,939.28 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 95.55 अंकों की तेजी के साथ 16,340.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 48.65 अंकों की तेजी के साथ 16,916.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.25 अंकों की तेजी के साथ 11,493.25 पर खुला और 20.70 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 11,470.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,495.20 के ऊपरी और 11,454.10 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के सभी 19 में 12 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.39 फीसदी) धातु (1.37 फीसदी), बैंकिंग (1.32 फीसदी), बिजली (1.02 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.93 फीसदी) शामिल रहे।

दूरसंचार (1.31 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.87 फीसदी), स्वास्थ्य (0.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.28 फीसदी) और तेल और गैस (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

NIFTY की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड
06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। निफ्टी ने 11,427.65 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था।
30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर को छुआ था
27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का उच्चतम रिकॉर्ड स्तर बनाया था।
26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।
इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।

Sensex की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड
09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के उच्चतम रिकॉर्ड को छुआ।
08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक पहुंचा।
07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर छुआ।
06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के उच्चतम रिकॉर्ड को छुआ था।
30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था।
25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का उच्चतम रिकॉर्ड बनाया।
24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

share market NSE BSE stocks benchmark Stock market Shares
      
Advertisment